Ketu Transit 2023-25 | कन्या में केतु गोचर से मिथुन राशि पर प्रभाव
Ketu Transit 2023-25 | कन्या में केतु गोचर से मिथुन राशि पर प्रभाव. केतु ग्रह गोचर में 30 अक्टूबर 2023 से लेकर मई 2025 तक कन्या राशि में भ्रमण करेगा । केतु ग्रह की गति वक्री होती है (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) । आइये जानते है कि केतु ग्रह के तुला राशि से कन्या में परिवर्तन से मिथुन राशि वाले व्यक्ति के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा व्यवसाय, धन, माता-पिता, शिक्षा, परिवार, भाई-बंधू, तथा दाम्पत्य जीवन को किस तरह से प्रभावित करेगा।
केतु गोचर 2023-25 मिथुन राशि पर प्रभाव
केतु मिथुन राशि से चतुर्थ भाव में भ्रमण करेगा । यह भाव घर, माता, दिल, मन, वाहन, स्वास्थ और सुख-सुविधाओं इत्यादि से जुड़ा हुआ है। केतु गोचर के दौरान आपके अन्तः चित में आध्यात्म का दौर जोरो से शुरू होगा। आप मुक्ति की बात करने लगेंगे।
आपके अंदर कभी-कभी घबराहट भी आ सकता है। मानसिक असंतोष हो सकता है की आपको झकझोड़ कर रख दें। आपके विचारो का कद्र आपके सोच के विपरीत हो सकता है और इसी कारण आप में असंतोष की भावना बलवती होने लगेगी।( जानें ! क्या आपके कुंडली में धन योग है ?)
Ketu Transit 2023-25
केतु के चौथे भाव में गोचर करने से पारिवारिक रिश्तों में तनाव तथा विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। इसका मुख्य कारण होगा सत्य को छुपाना। अतः ऐसा न करे तो अच्छा रहेगा। सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद घर के सभी सदस्यों के सामने आ सकता है और गुस्से में हो सकता है की घर छोड़ने की भी बात करने लगेंगे परन्तु ऐसा न करे धैर्य का परिचय दे तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देने से बचें।
इस समय प्रोपर्टी का क्रय या विक्रय के लिए अनुकूल नहीं है यदि खरीदना या बेचना जरुरी है तो जल्दबाजी में निर्णय न लें । यदि किराए के मकान में रह रहे है तो मकान चेंज करना पर सकता है। केतु के गोचर दौरान आपके दाम्पत्य जीवन भी तनावपूर्ण रह सकता है।
माता का स्वास्थ ख़राब हो सकता है उनके सेहत का पूरा ख्याल रखने की आवश्यकता है। आपका तथा माता के मध्य मतभेद हो सकता है यह मतभेद प्रॉपर्टी को लेकर हो सकता है। ऐसी स्थिति में घर के गार्जियन के विचार का पूरा ख्याल रख कर ही कोई कदम आगे बढ़ाये बरना आप सबसे अलग-थलग पर जाएंगे। मामा पक्ष के लोगों के साथ आपके संबंध तनावपूर्ण हो सकते है और उनके साथ विचारो की भिन्नता के कारण टकराव हो सकती है।