Ketu Transit Virgo 2023-25 | कन्या में केतु गोचर से तुला राशि पर प्रभाव
Ketu Transit Virgo 2023-25 | कन्या में केतु गोचर से तुला राशि पर प्रभाव. केतु ग्रह गोचर में 30 अक्टूबर 2023 से लेकर मई 2025 तक कन्या राशि में भ्रमण करेगा । केतु ग्रह की गति वक्री होती है (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) । आइये जानते है कि केतु ग्रह के तुला राशि से कन्या में परिवर्तन से तुला राशि वाले व्यक्ति के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा व्यवसाय, धन, परिवार, वैवाहिक जीवन, व्यवसाय, भाई-बंधू, माता-पिता, शिक्षा, इत्यादि पर अवश्य ही प्रभाव पड़ेगा।
Ketu Transit Virgo 2023-25 | तुला राशि पर प्रभाव
केतु का गोचर ( Ketu Transit 2023-25 ) तुला राशि के जातक के लिए बारहवें भाव में हो रहा है। यह स्थान अस्पताल, विदेश, जेल ( क्या आपके कुंडली में जेल जानें का योग है ? ) तथा शय्या सुख का है। वैवाहिक जीवन या प्रेमिका के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है। यह तनाव शारीरिक सुख में बाधा या उदासीनता के कारण उत्पन्न हो सकता है। अतः धैर्य रखे उतावलापन से काम नहीं चलने वाला है।
इस समय आपके अंदर आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी तथा ऐसे कार्यो में आप अपना योगदान देने के लिए अग्रसर रहेंगें । अनियोजित कार्य पर धन व्यय हो सकता है। क्या आपके कुंडली में धन योग है ?
यदि विदेश यात्रा ( Foreign Travel Yoga in Kundali ) का सपना देखा है तो इस समय साकार हो सकता है अतः इस सम्बन्ध में आपको अपना प्रयास तेज कर देना चाहिए। मानसिक थकावट महसूस हो सकती है इसका निराकार योग तथा प्राणायाम से करना चाहिए। केतु के बारहवें भाव में रहने से स्वास्थ संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। हॉस्पिटल का चक्कर लग सकता है। ठंढा-गर्म के कारण शारीरिक परेशानी उत्पन्न हो सकता है अतः इससे बचने का प्रयास करे। फ्रिज का खाना न खाये तो ही अच्छा रहेगा।
छात्रों के लिए केतु का गोचर सामान्य रहेगा हां नींद आने में परेशानी हो सकती है। यदि पढाई के लिए विदेश ( Foreign for Education) जाने का मन बना रखा है तो बढ़िया मौका है अपनी कोशिश तेज कर दीजिये। कम्पटीशन से सफलता मिलने के बहुत चांस है।
Ketu Transit | केतु गोचर 2023-25 का विभिन्न राशियों पर प्रभाव