बारहवें भाव में मंगल का फल | Mars in Twelfth House

बारहवें भाव में मंगल का फल | Mars in Twelfth House | द्वादश भाव / स्थान में मंगल होने से मंगल / मांगलिक दोष का निर्माण होता है जिसके कारण दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं रहता है। इस स्थान का मंगल पारिवारिक जीवन के लिए शुभ नहीं होता है। ऐसे व्यक्ति की आँखे चंचल, बुद्धि चपल और इच्छा घूमने-फिरने की होती है। ऐसा जातक जातक मुर्ख, उग्र और झगडालू किस्म का भी होता है।

बारहवें भाव में मंगल

बारहवें भाव में मंगल और परिवार | Mars in Twelfth House and Family

बारहवें भाव में मंगल होने से मांगलिक दोष निर्मित होता जिसके कारण व्यक्ति को जीवन साथी का वियोग सहना पड़ता है यह वियोग कई रूप में हो सकता है यथा –

  • जीवन साथी की / का मृत्यु हो जाना, विधवा या विदुर होने से।
  • जीवन साथी के साथ शारीरिक सम्बन्ध से दुराव हो जाना।
  • अकारण छोटे-छोटे बातो को लेकर लड़ाई-झगड़ा होना।
  • जीवन साथी के साथ तलाक होने से।
  • कई बार तो पारिवारिक और सामाजिकता निभाने के लिए केवल साथ रहते है।

जातक अत्यंत कामुक होने के कारण उसका मन जीवन साथी के अतिरिक्त बाहर सम्बन्ध बनाने के लिए करता रहता है अर्थात आप परस्त्री से सम्बन्ध रखते हैं। ! आपके बडे बेटे को शल्य चिकित्सा करवानी पड सकती है।
यहां स्थिति मंगल के कारण आपके छोटे भाई या बहन को बडा पद और बडी प्रतिष्ठा भी मिल सकती है। आपके माता को पेट से सम्बंधित बीमारी हो सकती है। चाचा और फूफा को भी मंगल के कारण कष्ट हो सकता है। आपको किसी शस्त्र से आघात लग सकता है।

बारहवें भाव में मंगल और मनोविज्ञान | Mars in Twelfth and Psychology

बारहवे स्थान में मंगल आपके स्वभाव को उग्र बनाता है। मंगल होने से जातक दूसरों के धन का अपहरण करता है अथवा धन चुराने के लिए सोचते रहता है। आपकी रुचि धार्मिक कार्यों के प्रति कम ही होगी। यदि किसी कारण आप धर्म के कार्यों से जुडे है तो भी भी आप धर्म की महत्ता को उतना नहीं समझते है जितना समझना चाहिए। जीवन साथी के प्रति आपका विचार हिंसात्मक हो सकता है इस विचारो को अपने से दूर रखना ही श्रेष्ठ होगा।
मंगल यहाँ आपराधिक प्रवृत्ति भी देता है यदि आप किसी अपराधी की कुंडली में मंगल बारहवे भाव में है तो जेल भी जाना पड़ सकता है। ऐसा केवल अशुभ मंगल के कारण होता है। यदि एकबार आपमें आपराधिक विचार का उद्भव हो गया तो आप बलात्कार जैसे कुकर्म करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

बारहवें भाव में मंगल और स्वास्थ्य | Mars in Twelfth House and Health

बारहवें भाव में स्थित मंगल आखों में लाली अथवा फिर अन्य नेत्र रोग दे सकता है। आपको नेत्र चोट भी लग सकती है और चोट के कारण आँख में रोग हो सकता है यदि साथ में राहु ग्रह हो तो किसी गलत दवा के प्रयोग के कारण नेत्र रोग हो सकता है। यदि किसी महिला की कुंडली में बारहवें भाव में मंगल स्थित हो तो उसे शल्य चिकित्सा द्वारा गर्भाशय निकलवाने का खतरा बन रहता है। स्त्री के वाम अंग आँख, कान,पैर या हाथ में चोट लग सकता है।

आर्थिक एवं व्यावसायिक स्थिति | Economic and Commercial condition

बारहवें भाव में मंगल होने से आर्थिक स्थिति में कुछ उतार चढाव सम्भव है। खर्चे अधिक होने के कारण आपको कर्जदार भी होना पड सकता है। कभी-कभी फिजूलखर्ची के कारण आपको आर्थिक विषमताओं का भी सामना करना पड सकता है। आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *