Taurus Rashifal 2023 | वृषभ राशिफल 2023 – Astroyantra

Taurus Rashifal 2023 | वृषभ राशिफल 2023 – Astroyantra. वृष राशि के जातक के लिए नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका यह वर्ष खुशियों से भरा रहे तथा अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें । आपके मन में आने वाले अनेक प्रश्नों जैसे — मेरी नौकरी लगेगी, क्या मेरी प्रोन्नति ( Promotion) होगी, व्यवसाय से धन लाभ होगा ( Business through Astrology)  या नहीं इत्यादि का समाधान प्रस्तुत राशि फल से मिलेगा । ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आने वाला साल अवश्य ही आपके लिए शुभ और मनोवांछित फल प्रदान करने वाला हो।

Taurus Sign |वृष राशि : ई, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो

साल 2023 के आरम्भ में बृहस्पति मीन राशि में ( Jupiter Transit in Pisces )  होंगे तथा 22 अप्रैल 2023 को मेष राशि में प्रवेश करेंगे और सम्पूर्ण वर्ष इसी राशि में गोचर करते रहेंगे। आपकी राशि के लिए बृहस्पति लाभ और व्यय दोनों भाव में गोचर करेंगे इस कारण लाभ के साथ हानि का भी योग बन रहा है। शनि देव मकर राशि में 16 जनवरी तक रहेंगे उसके बाद कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे ( Saturn Transit in aquarius Sign ) और पुरे साल रहेंगें।

राहु मेष राशि में तथा केतु तुला राशि में रहेगा। मंगल सम्पूर्ण वर्ष वृष राशि से वृश्चिक राशि तक गोचर करेगा। इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करते रहेगा और उसका प्रभाव आपके ऊपर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा। यदि आप लग्न कुंडली तथा चन्द्र कुंडली दोनों की राशियों के भविष्यफल को पढ़कर अपना  कार्य योजना बनाते है तो सफल रहेंगे ।

Taurus Rashifal 2023 | व्यवसाय | Business

अप्रैल 2023 से गुरु का गोचर व्यय भाव में होगा जो जातक व्यापारी हैं या जो लोग नौकरी कर रहें हैं उन्हें करियर में अचानक परेशानी या हानि की मिल सकता है । आपको जो काम दिया जायेगा उसे सही समय पर करें अन्यथा सीनियर का सहयोग नहीं मिलेगा और बदले में नोटिस भी मिल सकता है । कोई भी कार्य धैर्यपूर्वक ही करें जल्दबाजी न दिखाएँ।

इस साल कैरियर में सफलता मिलने का योग बन रहा है। आपकी राशि से कर्म भाव का स्वामी शनि हैं जो इस साल कर्म स्थान में ही बैठे हैं अतः व्यस्वसाय के क्षेत्र में आप परिश्रम पर ज्यादा ध्यान दे न कि किस्मत पर। अपने मेहनत के बल पर कार्यक्षेत्र में नई पहचान मिल सकती है। इस साल व्यापार में वृद्धि, विस्तार और अवरोध तीनों हो सकता है परन्तु यह तब जब आप अपनी साहस और आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आने दें। यदि आप कोई व्यापार में अपना भाग्य आजमा रहे हैं तो सफलता का योग बन रहा है।

Taurus Rashifal 2023 | आर्थिक जीवन | Economic Life

साल 2023 में वृष जातक का आर्थिक पक्ष मजबूत होगी परन्तु आर्थिक पक्ष को लेकर सावधानी बरतने की भी जरूरत पर सकती है क्योकि आप अचानक कोई बड़ा निर्णय लेने की स्थिति में होंगे जो आपको नुकसान पहुचा सकता है। लाभ के चक्कर में धन हानि होने योग बन रहा है। विशेष रूप से मई – जून और अक्टूबर-नवंबर में ज्यादा रहेगी। इस समय शेयर मार्केट, सट्टा बाजार इत्यादि में बड़े ही सावधानी रखने की जरूरत है।

लाभ परिश्रम के अनुरूप ही होगी किन्तु आय के साथ-साथ आपके व्यय में भी वृद्धि होगी अतः अनियोजित खर्च से बचें । यदि आप साझेदारी में कोई काम कर रहें है तो पार्टनर के साथ धन या किसी योजना को लेकर मतभेद हो सकते हैं जिससे व्यवसाय में हानि भी हो सकती है। धन के मामले में ज़रुरत से ज़्यादा किसी पर भरोसा न करें । अपनी आय और व्यय में सामंजस्य बनाकर रखे यदि कहीं ख़र्चों में कटौती करनी पड़े तो अवश्य ही करें। क़ानूनी विवादों से दूर रहने में ही बुद्धिमानी होगी अन्यथा इसमें अधिक धन ख़र्च हो सकता है।

Taurus Rashifal 2023 | धन सम्पत्ति (Wealth)

आपके धन का स्वामी बुध है और लग्नेश शुक्र है यदि आपकी जन्मकुंडली मे दोनों ग्रह द्विद्वादश योग में है और 12वें भाव से संबंध बना रहा हो तो धन हानि की प्रबल संभावना है. यदि यही ग्रह लग्न में बैठा हो या कर्म भाव में हो तो धन के लिए यह अच्छी स्थिति है। धन कमाने के लिए आप जितना मेहनत कर करेंगे उसके अनुसार अवश्य ही फल की प्राप्ति होगी। अन्य स्रोत से भी धन लाभ होने की संभावना है। पत्नी या पार्टनर धन लाभ में सहयोगी बन सकती है इनके सहयोग से आपका रुका हुआ धन वापस मिल सकता है।

वृष राशि भविष्यफल 2023 | शिक्षा | Education

वृष राशि वाले जातक के लिए यह वर्ष उत्तम परिणाम देने वाला है। पढ़ाई के प्रति आपकी इच्छा बढ़ेगी जिसके कारण आप मेहनत करना शुरू करेंगे और यही परिश्रम आपको सफलता प्रदान करेगा। पढ़ाई के अतिरिक्त यदि बौद्धिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ रही है तो यह समझ लीजिये की मेहनत का फल मिलने वाली है। पढ़ाई के साथ-साथ प्रेम प्रसंग का भी योग बन रहा है जो आपके सफलता में बाधा बनेगा।

पढाई में ध्यान नहीं लग रहा हो तो एकाग्रता बढ़ाने के लिए माता सरस्वती का मन्त्र ” ॐ ऐं ” (सरस्वती मंत्र दिलाएगा परीक्षा में सफलता) का मानसिक उच्चारण करे निश्चित ही सफलता मिलेगी। यदि आप कोई अनैतिक कार्य में लगे है तो सतर्क हो जाए अन्यथा पढ़ाई में व्यवधान के साथ-साथ जेल जाने की भी नौबत आ सकती है।

इस साल भाग्य आपके साथ है परंतु सफलता हेतु कड़ी मेहनत भी करनी होगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा यथा — सिविल सेवा, आईआईटी, मेडिकल, एमबीए, विदेशी शिक्षण संस्थान में एडमिशन इत्यादि की तैयारी में है तो अनुकूल रिजल्ट की अपेक्षा रखें। शिक्षा के लिए विदेश यात्रा हो सकती है। ( Foreign Education in Astrology )

Taurus Rashifal 2023 | दाम्पत्य जीवन | Family Life

दाम्पत्य जीवन में साल 2023 मिश्रित फल देगा। सकारात्मक कार्यों में जीवनसाथी हमेशा सहायक की भूमिका में खड़ी रहेंगी।वैवाहिक जीवन में रोमांस तो मिलेगा परन्तु दूसरे क्षण किसी छोटी बात को लेकर माहौल में परिवर्तन दिखाई देगा। जीवनसाथी से लाभ मिलने का योग बन रहा है।

सेक्स (Sex) को लेकर आपस में तनाव उत्पन्न होगा यदि यह स्थिति ज्यादा दिन तक बनी रही तो मानसिक संताप से गुजर सकते है परिणाम स्वरूप आपके कार्य भी बाधित हो सकती है। उपर्युक्त समस्या का एक कारण किसी एक पक्ष द्वारा “सेक्सुअल रिलेशनशिप में उदासीनता” (जानें ! आपके कुंडली में यौन सुख है या नहीं ?) का होना हो सकता है। जानें ! कैसा होगा वैवाहिक जीवन

जीवनसाथी के लिए पर्याप्त समय दें तथा अपने काम और अपनी व्यक्तिगत जीवन के मध्य अवश्य ही सामंजस्य बनाएं रखें। जीवनसाथी के ऊपर विश्वास बनाये रखें उनके भरोसे को टूटने न दें। यदि जीवन साथी आपकी किसी बात से नाराज हैं तो उसे मनाने की कोशिश करें। जानें ! कब होगी आपकी शादी

नौकरी (Job / Profession)

यदि आप नौकरी की तलाश  में हैं तो आपके लिए अच्छा वर्ष है अनुकूल अवसर का लाभ अवश्य लें । यदि शनि आपकी जन्मकुंडली में लग्न , चौथे , अष्टम तथा दशम स्थान में स्थित है तो निश्चित ही आपको नौकरी मिलेगी आप नौकरी ज्वाइन करने की तैयारी शुरू कर दीजिये परन्तु परिश्रम और कर्म करना न भूले। When I will get job ?

यदि आप नौकरी बदलना चाहते है तो अप्रैल तक में बदल सकते है। जो जातक नौकरी कर रहे है उनके लिए यह वर्ष बेहतर रहने वाला है। जहां आप  कार्य कर रहे है वहां आपके कार्य करने के तरीका से अधिकारी तथा सहकर्मी  बेहद खुश होंगे। आपकी आय में वृद्धि होगी। आपके भाग्य वृद्धि मे नौकरी सहायक बनेगा । अधिकारियों के साथ बेहतर संबंध बनाकर रखें । यदि जन्म कुंडली में शनि की दशा चल रही है तो नौकरी में थोड़ी परेशानी के साथ बदलाव भी आ सकती है।

वृष राशि भविष्यफल 2023 | संतान

अप्रैल तक पढ़ाई में बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा फिर भी उन पर नज़र बनाए रखें अप्रैल के बाद भटकाव दस्तक दे सकती है। अचानक स्वास्थ्य खराब हो सकता है । बच्चे आज्ञा का पालन करेंगे परन्तु उनके स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें ।
जनवरी से अप्रैल तक स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख़्याल रखें। क्योकि इस समय कोई बिमारी अपनी चपेट में ले सकता है। जुलाई से सिंतबर के मध्य बच्चों का एडमिशन किसी संसथान में हो सकता है जो आपको प्रसन्नता देगा । प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का योग बन रहा है ।

Taurus Rashifal 2023 | प्रेम सम्बन्ध | Relationship

भविष्यकथन 2023 के अनुसार प्रेम संबंध के लिए यह साल उत्तम है। इस वर्ष आप एक-दूसरे के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारेंगे। अपने प्रेमी के साथ प्रतिदिन की मुलाक़ातों से रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी। मई से जुलाई तक की अवधि में कई बार आप दोनों के बीच मतभेद होने की संभावना है। अपने साथी पर बेकार में शक़-संदेह न करें तो अच्छा रहेगा। बातचीत के क्रम में धैर्य रखें। अपने प्रियतम से सोशल मीडिया जैसे विभिन्न माध्यमों से जुड़े परन्तु चैटिंग में मर्यादा का ध्यान रखें । अगर आपको कार्यस्थल पर कोई पसंद आ गया है तो आप उसे प्रपोज़ कर सकते हैं। आप प्यार के बंधन को शादी के बंधन में बाँधना चाहते हैं तो यह सबसे उपयुक्त समय है। इस साल आप अपने प्यार के प्रति काफ़ी गंभीर रहेंगे जो एक अच्छा संकेत है।

Taurus Rashifal : स्वास्थ्य फल

यदि आपकी जन्मकुंडली में शुक्र, बुध  या मंगल दशा अन्तर्दशा चल रही हैं तो आप इस वर्ष किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं अतः इससे बचने का पुरा इंतजाम भी कर लीजिए। दूषित भोजन से रक्त विकार जनित रोग होने की संभावना है। अतः उत्तम स्वास्थ्य के लिए जंक फ़ूड तथा बासी भोजन से दूरी बनाकर रहें। खान-पान पर ध्यान दें, वरना लिवर में कुछ दिक्क़तें हो सकती हैं। इसके प्रति गंभीर रहें और ज़्यादा तेल और मसाले से युक्त आहार लेने से बचें।

पैर में तकलीफ हो सकती है चोट भी लग सकती है। सर्वाइकल के कारण आप कुछ ज्यादा परेशान रह सकते है। वाणी दोष के कारण मानसिक व्याघात हो सकता है। मूत्राशय ( urin)  से सम्बन्धित कोई बीमारी होने की आशंका है। यदि बृहस्पति की दशा चल रही है तथा गुरु ग्रह पर अशुभ ग्रह की दृष्टि या युति है तो चीनी (Sugar) या लिवर (Liver) सम्बन्धित शिकायत हो सकती है साथ ही एक्सीडेंट भी हो सकता है.

 क्या करें क्या न करे (What to Do or Not )

  1. हमेशा बुद्धि का इस्तेमाल करें दिल का नहीं तथा अपने क्रोध पर नियंत्रण. 
  2. समस्या आने पर धैर्य से काम लें तथा किसी अनुभवी बुज़ुर्ग स्त्री का सहारा लेना न भूलें। 
  3. भाग्य और कैरियर मे उन्नति के लिए नीलम रत्न धारण करना चाहिए ।
  4. यदि स्वास्थ ख़राब चल रहा है तो शुक्र के निम्न मूल मंत्र का नियमित जप करें. ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:। ‘
  5. यदि शनि की दशा चल रही है तो प्रतिदिन पीपल में जल देना शुभ रहेगा।
  6. यदि आप धन लाभ चाहते हैं तो श्री सूक्त का नियमित पाठ करें आपके लिए शुभ रहेगा।
X