Ketu Transit 2023-25 | कन्या में केतु गोचर से कर्क राशि पर प्रभाव
Ketu Transit 2023-25 | कन्या में केतु गोचर से कर्क राशि पर प्रभाव. केतु ग्रह गोचर में 30 अक्टूबर 2023 से लेकर मई 2025 तक कन्या राशि में भ्रमण करेगा । केतु ग्रह की गति वक्री होती है (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) । आइये जानते है कि केतु ग्रह के तुला राशि से कन्या में परिवर्तन से कर्क राशि वाले व्यक्ति के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा व्यवसाय, धन, माता-पिता, शिक्षा, परिवार, भाई-बंधू, तथा दाम्पत्य जीवन को किस तरह से प्रभावित करेगा।
Ketu Transit 2023-25 |कन्या में केतु गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव
ketu केतु का गोचर ( Ketu Transit 2023-25 ) कर्क राशि के जातक के लिए तीसरे भाव में होगा। किसी भी जातक की जन्मकुंडली में तीसरे भाव से साहस,परिश्रम,स्मरण शक्ति, भाई-बहन इत्यादि का का विचार किया जाता है। केतु के गोचर से आपके अंदर साहस की वृद्धि होगी परिणामस्वरूप आत्म विश्वास दृढ होगा।
आप अपने परिश्रम से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति तथा भाग्य वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आपके अंदर लेखन क्षमता वा लेखन कार्य के प्रति झुकाव बढ़ेगा और इसमें सफलता भी मिलेगी। यदि कुंडली में केतु की दशा भी चल रही है और मंगल ग्रह (Mars) अष्टम या द्वादश भाव में स्थित है तो एक्सीडेंट होने के चांस बढ़ जाएंगे अतः गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाये। इस स्थिति में स्वास्थ्य को लेकर भी सावधानी बरते क्योकि बिमारी के चपेट में आ सकते है। यदि मंगल दूसरे भाव में हैं तो किसी कार्य के लिए आपको ऋण लेना पर सकता है।
Ketu Transit 2023-25 | नौकरी तथा व्यवसाय
इस समय सामजिक कार्य में आपका रुझान बढ़ेगा जिसके कारण समाज में प्रतिष्ठा भी मिलेगी। 2024 के प्रारम्भ में नौकरी तथा व्यवसाय में कोई न कोई परिवर्तन हो सकता है परन्तु किस प्रकार का परिवर्तन होगा यह सब आपकी जन्मकुंडली में कर्म भाव के स्वामी सूर्य की स्थिति पर निर्भर करेगा यदि सूर्य उच्च का, अपने भाव में, या अपने मित्र भाव में है तो नौकरी में प्रमोशन या व्यवसाय में आशातीत वृद्धि होगी परन्तु सूर्य अपने नीच या शत्रु या त्रिक भाव में होगा तो निश्चित ही परिणाम खराब होगा।
जोखिम भरे कार्यो के प्रति रुझान बढ़ेगा। यदि शेयर का काम करते है तो जोखिम उठाना ठीक नहीं है। केतु के गोचर से आर्थिक वृद्धि की संभावना दिख रही है परन्तु आलस्य का पूर्ण त्याग जरुरी होगा। भाई- बहन के साथ रिश्तो में खटास आ सकती है उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। यदि आपके पिताजी पार्टनरशिप में कोई कार्य कर रहे है तो संभल जाए पीठ-पीछे धोखे के शिकार हो सकते है।
1 Comment
Kark ke karlo ka bura samay