Moolank 4 | मूलांक 4 | भाग्यांक जन्मांक चार के जीवन का रहस्य
Moolank 4 | मूलांक 4 | भाग्यांक जन्मांक चार के जीवन का रहस्य । अंकशास्त्र ( Numerology ) में मूलांक चार के अधिष्ठाता ग्रह राहु / Rahu हैं इसलिए मूलांक चार के व्यक्तियों पर राहु ग्रह के विशेषताओं का बहुत प्रभाव होता है। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा और आप मृत्युपर्यंत 4 अंक से किसी न किसी रूप में प्रभावित होते रहेंगे । पाश्चात्य मत के अनुसार ”हर्षल” अर्थात यूरेनस को मूलांक 4 के प्रतिनिधि ग्रह माना गया है। मूलांक 4 का संबंध मूलांक 1 तथा सूर्य ( Sun) से भी माना गया है। मूलांक 4 वाले जातक के जीवन में कोई न कोई परेशानी आती रहती है। जीवन की यह परिस्थितियां अचानक ही आती हैं जिनकी इन्हें कल्पना भी नहीं होती है ।
मूलांक 4 की स्वाभाविक विशेषताएं | Characteristics of Moolank-4
मूलांक चार ( Moolank 4 ) के व्यक्ति की सोच सामान्यजन से प्रायः अलग होती है। इसी कारण आपके मित्र भी कभी कभी दुश्मन हो जाते हैं । आपके व्यवहार में विरोध की प्रमुखता होती है जो जीवन के प्रत्येक स्तर पर दिखाई देती है। इस कारण लोग इन्हें लड़ाकू व झगडा़लू भी समझ बैठते हैं।
आप समाज सुधारक के रुप में कार्य कर सकते हैं। आप जैसे लोग समाज में नई परम्परा को स्थापित करते हैं। सामान्यतः आपको प्राचीन प्रथा पर श्रद्धा और विश्वास नहीं होती है। आप प्राचीन परम्पराओ को उखाड़-फेकने तथा आधुनिक प्रथा के संस्थापक के रूप में कार्य कर सकते है। आप समाज में व्याप्त रूढ़ियों को दूर करने का भरसक प्रयास करते हैं।
मूलांक चार ( Moolank 4 ) का जातक राहु ग्रह ( जाने ! राहु के विभिन्न भाव में फल ) के प्रभाव में होता है इस कारण इस मूलांक के लोगों में विध्वंसात्मक तथा साहसिक कार्य करने कि प्रवृत्ति होतीे है। आपके व्यक्तित्व को आसानी से समझ पाना आसान नहीं होता। आपके जीवन में हानि-लाभ, उत्थान-पतन अचानक होता है। आप अपनी गोपनीयता को गोपनीय बनाये रखना चाहते है परन्तु अंततः आपकी पोल खुल ही जाती है। आप सहजतापूर्वक अथवा जल्द ही किसी से संबंध स्थापित या दोस्ती नहीं कर पाते हैं किंतु जब एक बार दोस्त बना लेते हैं तो बहुत अच्छे मित्र साबित होते हैं।
मूलांक चार ( Moolank 4 ) के जीवन में अचानक प्रगति होती है। जीवन में अनेक असंभावित घटनायें भी घट सकती हैं। मूलांक 4 वाले कभी तो उच्चता के शिखर पर होते हैं और कभी यह एकदम निम्न स्तर पर पहुच जाते हैं।
पारिवारिक तथा दाम्पत्य जीवन | Family and Marriage Life
मूलांक चार ( Moolank 4 ) के जातकों का पारिवारिक और दाम्पत्य जीवन ( Married Life through Palm Reading) कुछ क्लेशयुक्त भी रहता है. इन्हें पत्नी के स्वास्थ्य की सदैव चिंता बनी रहती है. यदि परिवार के सदस्य उनकी देखभाल करते हैं, तो भी वे अपने को हमेशा अकेला ही समझते हैं इनका अकेलापन दूर नहीं हो पाता है
आपकी शिक्षा | Your Education
आप पढाई करेंगे लेकिन 14 से 16 वर्ष की अवस्था में पढाई में दिक्कत आ सकती है। आप अपनी पढाई पूरा कर सकेंगे। यदि आप अन्वेषणात्मक पढाई करते है तो आपको लाभ मिलेगा। आप बैज्ञानिक बन सकते है। कंप्यूटर की पढाई आपके लिए सबसे अच्छा होगा। आप मेडिकल ( Medical Profession through Astrology) की भी पढाई कर सकते है। पैथोलॉजी का कोर्स आपके बहुत अच्छा रहेगा।
कार्यक्षेत्र | Profession
आप सामाजिक व राजनीति क्षेत्र से जुड़कर काम कर सकते है और इस क्षेत्र में एक नये मुकाम हासिल कर सकते है। आप अपने फायदे के लिए कुछ भी सकते है इसमें कोई संदेह नहीं है। आप निरंतर अपने काम में लगे रहते है और नये-नये परिवर्तन तथा आविष्कारों ( Research) से अपने नाम को रौशन करने का प्रयास करते हैं। आप अपने कामों में नवीनता लाने का हर संभव प्रयास करते हैं।आपको अपने जीवन यात्रा में दो प्रकार से आय होगी। आप नौकरी और व्यवसाय ( Know Business Astrology by Date of Birth ) दोनों का लुफ्त उठा सकते है। आप डॉक्टर, ब्रोकर,सेल्समैन, क्लर्क तथा पुलिस ( IAS or IPS Combination in Astrology) का कार्य कर सकते है।
आपके जीवन का मूल रहस्य यह है कि आप बिना किसी का परवाह किये अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। आप परिश्थिति का दास न बनकर परिश्थितियों को ही दास बनाने के लिए दृढ संकल्प ले लेते हैं।
मूलांक 4 की कमजोरी | Your Weakness
- आप अति व्ययी है जिसके कारण धन संग्रह अधिक नहीं कर पाते हैं।
- आप सामजिक सोहरत पाने के चक्कर में अनेक दुश्मन बना लेते है यह उचित नही है।
- क्रोधी स्वभाव होने के कारण कभी-कभी बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।
- आपका स्वभाव तथा सोच सबसे अलग है यह आपके लिए तो ठीक है परन्तु सब के लिए नहीं।
- दूसरों को हानि पहुँचाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना क्षणिक आनंददायक तो देता है परन्तु अंतिम परिणाम दुखदायक होता है।
आपके लिए उत्तम सलाह | Best Advice for you
- आपको राहु ग्रह की उपासना करनी चाहिए
- सरस्वती देवी की पूजा आराधना करें। जाने ! कैसे और किस मंत्र से करे सरस्वती आराधना
- भगवान् शिव की उपासना तथा रुद्राभिषेक से आर्थिक समृद्धि, मान सम्मान तथा यश की प्राप्ति होगी।( कैसे करे रुद्राभिषेक )
- आपके लिए शुभ दिशा है नैऋत्य कोण।
- आपके लिए शुभ धातु (Metal) है चांदी | silver.
- आपके लिए मूलांक 1, 8 वाले जातक सच्चे मित्र हो सकते है।
- आपके लिए शुभ रंग काला, आसमानी, मैरून, हरा, पीला तथा नीला हैं। यदि आप अपने ऑफिस तथा शयनकक्ष के पर्दे, बेडशीट एवं दीवारों के रंग का प्रयोग निर्दिष्ट शुभ रंग में करे तो भाग्य आपका साथ देगा।
- किसी कार्य को हल्के में लेना सबसे बड़ी कमजोरी है।
- आप अपने शुभचिंतकों को समय पर नहीं पहचान पाते तथा जिद्द और अहंकार में आकर अपना नुकसान कर लेते हैं। अतः आपको सहज रुख अपनाना चाहिए।
- अधिक धन खर्च करने से बचे तथा धन संचय करने के लिए योजना बनाये।
- अपनी संघर्ष करने की प्रवृत्ति पर अंकुश रखकर, सहनशील तथा सहिष्णु बन सकें और शत्रुता कम पैदा करें।
- दूसरे के स्वभाव को समझने की कोशिश करें।
शुभ वर्ष, महीना, दिन तथा दिनांक | Good Year, Month, Day and Date
शुभ वर्ष – 2017, 2020, इत्यादि।
शुभ महीना – अप्रैल, अगस्त,
शुभ दिन – शनिवार , रविवार
शुभ दिनांक – 4, 13, 22 तथा 31 तिथियां
अन्य मूलांक जानने के लिए 123456789 पर क्लिक करें
What’s Numerology | अंकशास्त्र | अंकज्योतिष | अंक विज्ञान
Mulank Bhagyank in Numerology | अंकशास्त्र में मूलांक भाग्यांक जानने की विधि
7 Comments
Respected sir,
I want to join defence as I have faced in my career.but I want to achieve it at any cost.sir,is there any more chances for me to join defence..
My dob is 4/august /1995
Place is Basai,Tundla,fzd
Please mail me on my gmail I’d.thank you.
Ram prakash Koushik
DOB 31/08/1977
Appeared in Sbi clerk exam on 10 aug 2019
Will I be selected
Your birth detail is not complete.
I didn’t get job nor business is going good I helpless and cashless what I HV to do not education not career not job not marriage what I HV to do now I m in trouble age is going on
My dob is 22/3/1995 at 10:10pm. Sir, I want to know when I shall get good govt job ? And a spouse.
Sir ,my birthday is on 22/05/1993 . I am a girl . My name is Twinkle Sharma . I want to come out from my love life I don’t want to be in it but how don’t know. Please ? suggest me sir?