कर्क राशि भविष्यफल 2024 | Cancer Rashifal 2024 – Astroyantra

कर्क राशि भविष्यफल 2024 | Cancer Rashifal 2024कर्क राशि भविष्यफल 2024 | Cancer Rashifal 2024.  नूतन वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आने वाला है आप सभी अपने मन में सोच रहे होंगे की वर्ष 2024 मेरे लिए कैसा रहेगा। क्या इस वर्ष मेरी मनोकामनाएं पूर्ण होगी, मेरी नौकरी लगेगी, क्या मेरी प्रोन्नति ( Promotion) होगी, व्यवसाय में धन लाभ होगा या नहीं इत्यादि इत्यादि।

ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष आपके लिए शुभ और मनोवांछित फल प्रदान देने वाला हो। मैं आपको अपने इस राशिफल के माध्यम से बताने का प्रयास कर रहा हूँ कि कर्क जातक के लिए नववर्ष 2024 किस कार्य के लिए शुभ होगा और किस कार्य के लिए अशुभ या अमुक कार्य करना चाहिए या नहीं। आज मैं अपने ज्योतिषीय अनुभव के आधार पर आपके अंदर आने वाले प्रश्नों का उचित समाधान करने की कोशिश कर रहा हूँ।

कर्क राशि | Cancer Sign : ही, हु, हे, हो, डा, डी, ड, डे, डो

आइये जानते है कि नया साल 2024 में कर्क राशि के जातको का राशिफल कैसा होगा। वर्ष के आरम्भ में गुरू मेष राशि में ( Jupiter Transit in Aries )  होंगे तथा 1 मई को वृष में प्रवेश करेंगे. शनि कुम्भ राशि में ( Saturn Transit in Aquarius Sign ) ही रहेंगें परन्तु 1 जुलाई 2024 को वक्री होंगे और 14 नवम्बर को मार्गी होंगे.

राहु मीन राशि में तथा केतु कन्या राशि में रहेगा। मंगल सम्पूर्ण वर्ष धनु राशि से कर्क राशि तक गोचर करेगा। इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करते रहेगा और उसका प्रभाव आपके ऊपर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा।

यदि आप लग्न कुंडली तथा चन्द्र कुंडली दोनों की राशियों के भविष्यफल को पढ़कर अपना कार्य योजना बनाते है तो सफल रहेगा। यह राशिफल वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है। वैदिक ज्योतिष पर आधारित राशिफल को पढ़ने के उपरान्त आप वर्ष 2024 में होने वाली घटनाओं व दुर्घटनाओं से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप नव वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे।

कर्क राशिफल 2024 : पारिवारिक जीवन | Family life

कर्क लग्न तथा राशि के जातक के लिए वर्ष 2024 में परिवार में कोई शुभ कार्य या शुभ समाचार मिल सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच शांति, सद्भाव और प्यार बना रहेगा। पत्नी का सेहत ख़राब हो सकता है। संतान को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं। परिवार में भाई-बहन का सहयोग आपको मिलता रहेगा परन्तु वैचारिक भिन्नता भी हो सकती है। छोटे भाई के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।

घर में कोई मांगलिक कार्य जैसे –  संतान का जन्म होना, बच्चे की नौकरी लगना, विवाह, मुंडन संस्कार, जनेऊ संस्कार इत्यादि शुभ कार्य संपन्न हो सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है। माता -पिता से आर्थिक सहायता मिल सकती है। आप परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। माता-पिता खुश रहेंगे तथा उनका आशीर्वाद बना रहेगा। घर में कोई कीमती सामान की खरीदारी हो सकती है।

व्यवसाय | Business  

कर्क राशि के जातक के लिए वर्ष 2024 व्यवसाय वा कैरियर के दृष्टि से मनोनुकूल फल देने वाला है। शनि की दृष्टि कर्म स्थान पर होने से कार्य में परिवर्तन हो सकता है. इस साल आपको अपनी मेहनत का शुभ फल अवश्य मिलेगा परन्तु देर से अतः लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपनी कोशिशें बनाये रखें। जो जातक व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए वर्ष 2024 में कोई नया सौगात दे सकता है। 

जनवरी माह से व्यवसाय की वृद्धि तथा विस्तार करने के लिए लोन (Loan)  लेने की योजना बना सकते हैं । fast small  business loans combination in astrology . इस वर्ष आप कोई नया बिजनस शुरू कर सकते हैं। नया बिजनस के लिए लोन ले  सकते है।

किसी भी विवाद से बचने की कोशिश करें। फरवरी से अप्रैल तथा अक्टूबर से नवम्बर में  व्यवसाय के क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पर सकता है। यह समय नई दिशा प्रदान करने वाला होगा। किसी भी व्यवसाय में निवेश से पूर्व कोई विशेषज्ञ से अवश्य सलाह ले लें।

नौकरी | Service

जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे उन्हें नौकरी में शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरी के दौरान यदि नौकरी छोड़ने की बात आती है तो जरा संभल जाए आवेश में कोई निर्णय न लें। कब लगेगी नौकरी ? के लिए के लिए क्लिक करें। आपको किसी भी विवाद में न पड़े। सभी समस्याओं और विवादों का समाधान धैर्यपूर्वक निपटाने की कोशिश करें।

आर्थिक जीवन | Economic 

कर्क राशि वालों के लिए वर्ष 2024 आर्थिक दृष्टि से मिश्रित फल देने वाला है। साल के पहले चार माह तक का समय आर्थिक दृष्टि से अनुकूल है अतः इस अवधि में आप कोई विशेष योजना बना सकते है। अप्रैल और मई के मास में शुभ योग बन रहा है। इस समय आपको धन लाभ हो सकता है।

यदि आप पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं तो इस साल इसमें विस्तार होगा और आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी।आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक मामलों से सम्बन्धित मामलों में बिना सोचे-समझे कोई कोई फैसला न लें । यदि आप साझेदारी में कोई काम कर रहें हैं तो संभल जाइये आपसी विवाद संभव है.

साल के मध्य में आय में बढ़ोत्तरी तो होगी परन्तु अनियोजित खर्च भी बढ़ सकता है अतः योजनाबद्ध तरीके से व्यय करते हैं तो परेशानी से बच सकते हैं। इस अवधि में शेयर बाज़ार में निवेश करेंगे परन्तु सोच समझकर करें। यदि शेयर मार्किट का काम करते है तो एक बार अवश्य देखे की कुंडली में शेयर से लाभ का योग है या नहीं। नौकरी व व्यवसाय में आपको तरक्की मिलेगी।

शिक्षा | Education

इस वर्ष आप कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्यों को पाने की पूरी कोशिश करें सफलता अवश्य ही मिलेगी । आप अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर रहेंगे और  वे छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस साल विश्व की किसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रवेश मिल सकता है। अगस्त से सितंबर का महीना छात्रों के लिए बेहतर होगा।

जो जातक सिविल सेवा (IAS IPS) , इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस अवधि में सफलता मिल सकती है। अप्रैल से जुलाई के मध्य पढ़ाई-लिखाई से आपका ध्यान भटक सकता है। ऐसा होने पर “सरस्वती मंत्र” का नियमित जप करें सब ठीक हो जाएगा। परीक्षा के दिनों में ज्यादा तनाव ना लें।

दाम्पत्य जीवन | Marriage Life

कर्क राशिफल 2021 में इस राशि के जातक का दाम्पत्य जीवन में वैचारिक मतभेद का योग बन रहा है इसके कारण मानसिक तनाव बना रहेगा। आपके लिए विशेषरूप से संभलने का है। वर्ष के प्रथम तीन महीना किसी भी तरह की गलतफहमी से बचें यदि आप ऐसा नहीं करते है तो वर्षभर आप परेशान रहेंगे।

वर्ष 2021 में आपके दाम्पत्य भाव में गुरु के गोचर से वैवाहिक जीवन में विचारों का संचार होगा वह सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूप में होगा। गुरु वैवाहिक जीवन में जहर घोलने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा तो वहीं भाग्येश होकर पत्नी से लाभ भी दिलाएगा।  यदि वैवाहिक जीवन में पहले से ही कोई समस्या यथा — तलाक लेने-देने, ( Divorce Combination in Birth Chart )  मनमुटाव, क्लेश इत्यादि चल रही है तो उसे समय रहते आपसी बातचीत से दूर कर लें नही हो यह विकराल रूप ले सकता है।

आप सकारात्मक ( Positive)  होकर कोई फैसला लेंगे तब दाम्पत्य जीवन में कोई भी परेशानी नही आएगी हाँ छोटे-मोटे विवाद  होंगे परन्तु शीघ्र ही समाप्त हो जायगा ऐसा जानें। उपर्युक्त समस्या का एक कारण किसी एक पक्ष द्वारा सेक्सुअल रिलेशनशिप में उदासीनता” (जानें ! आपके कुंडली में यौन सुख है या नहीं ?) का होना  हो सकता है। इन सब परेशानी से बचने के लिएबृहस्पतिवार का व्रत” करें निश्चित ही आपका कल्याण होगा।

जीवनसाथी पर विश्वास बनाये रखें उनकी भावना का ख्याल रखे समस्या अपने आप समाप्त हो जायेगी यदि ज्यादा परेशानी हो रही है तो ओपल रत्न धारण कर सकते हैं। divorce combination in astrology

संतान पक्ष

यदि संतान प्राप्ति की इच्छा रखते है तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेगा । संतान प्राप्ति हेतू कोई भी फैसला आप लें सकते हैं.  यदि आप गर्भवती हैं तो जनवरी से अप्रैल  महीना में विशेष ध्यान देने की जरुरत है। इस साल खासकर अक्टूबर तक बच्चों के स्वभाव में परिवर्तन दिखाई देगा  इनका झुकाव विपरीत सेक्स के प्रति हो सकता है।

बच्चो की पढाई को लेकर आप किसी बैंक से शिक्षा लोन ले सकते हैं। इनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। इन सब के बावजूद बच्चो का प्यार आपके लिए बना रहेगा। बच्चों को डांटने की बजाय उन्हें प्यार से समझने की कोशिश करें।

प्रेम जीवन | Love Relationship

कर्क राशि के जातक के लिए यह वर्ष प्रेम में कुछ विशेष सौगात देने वाला होगा इस समय आपके प्यार भाव पर गुरु की दृष्टि रहेगी इस कारण आप ज्यादा रोमांटिक रहेंगे । इस भाव पर शनि की भी दृष्टि है ज्यादा खुशियाँ दुःख का कारण बना सकता है अतः मनमुटाव का अनुभव होने पर धैर्य का परिचय दे प्रेमी की भावना को समझें और उनके विचारों को महत्व दें।

यदि आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो प्यार क्लासमेट के साथ तथा यदि नौकरी में हैं तो कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी के साथ आखें चार हो सकता है। अंतरंग रिलेशनशिप से बचें अचानक रिलेशनशिप बन सकता है जिसका परिणाम होश उड़ाने वाला हो सकता है। अक्टूबर के बाद सब ठीक हो जाएगा।

स्वास्थ्य | Health

वर्ष 2024 में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ेगी। आप किसी काम को लेकर चिंता में रहेंगे जिसके कारण मानसिक तनाव में रह सकते हैं। कहा गया या चिंता चिता के समान होता है अतः चिन्ता छोड़कर सकारात्मक सोच अपने अंदर विकसित करें। अनिद्रा की शिकायत हो सकती है। इससे बचने के लिए संयमित दिनचर्या एवं खान-पान अपनाएं।

स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए प्रतिदिन बजरंगबाण का पाठ करें। घर और कार्यस्थल में आने वाली परेशानी पर ज्यादा ध्यान न दें। जुलाई से सितंबर तक मौसमी बीमारियां यथा — सिरदर्द, बुखार पेट में दर्द इत्यादि आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है अतः आवश्यकता पड़े तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। प्रतिदिन योग और प्राणायाम अवश्य करें।

Leave A Comment

X