Singh Rashifal 2023 | सिंह राशिफल २०२३ - Astroyantra

Singh Rashifal 2023 | सिंह राशिफल २०२३ – Astroyantra

Singh Rashifal 2023 | सिंह राशिफल २०२३ - AstroyantraSingh Rashifal 2023 | सिंह राशिफल २०२३.सिंह राशि के जातक को साल 2023 की अनंत शुभकामनाएं। आइये जानते है नववर्ष 2023 में सिंह राशि के जातको का राशिफल कैसा होगा। नव वर्ष की शुरूआत में पंचमेश गुरु (Jupiter)  मीन राशि में होंगे उसके बाद गुरु का गोचर अप्रैल में मेष राशि में होगा। षष्ठेश तथा सप्तमेश शनिदेव ( Saturn)  जनवरी में मकर में रहेंगे और जनवरी से ही कुम्भ राशि में प्रवेश कर जायेंगे और सम्पूर्ण वर्ष इसी राशि में ही रहेंगे।

राहु और केतु क्रमशः मेष तथा तुला में सम्पूर्ण वर्ष रहेंगे। तीव्रगामी ग्रह मंगल सम्पूर्ण वर्ष वृष राशि से वृश्चिक राशि तक गोचर करेगा। उसी प्रकार अन्य ग्रह भी सभी राशियों में संचार करेगा और उसका प्रभाव अल्पकाल के लिए ही सही आपके ऊपर अवश्य पड़ेगा।

सिंह राशि ( Leo Sign ) म, मु, में, मो, ता, टी, टु, टे

आइये जानते है नववर्ष 2023 में सिंह राशि के जातको का राशिफल कैसा होगा। वैदिक ज्योतिष पर आधारित राशिफल से आप साल 2023 में होने वाली सभी तरह के घटना-दुर्घटना से आप पहले से ही परिचित हो जाएंगे और और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की नए साल की योजना बनाने में भी सफल रहेंगे।

पारिवारिक जीवन | Family Life

साल 2023 में पारिवारिक जीवन में किंचित कठिनाइयाँ आने वाली है परन्तु अप्रैल के बाद आपको नई उचाईयों पर भी ले जाने वाला है। त्रिकोण का स्वामी गुरु अष्टम भाव में बैठा है और सप्तम दृष्टि से अपने दूसरे स्थान को देख रहा है। आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। बच्चो की नई नौकरी लग सकती है या आपका संतान कोई व्यवसाय करने के लिए आपसे सहायता मांग सकता है।
यदि आपकी कुंडली में गुरु अशुभ ग्रह अथवा अशुभ भाव के स्वामी के साथ बैठा है और गुरु की दशा भी चल रही है तो सावधान हो जाए पारिवारिक परेशानी बढ़ सकती है। यह स्थिति अप्रैल के बाद ठीक हो जाएगी।

अप्रैल मध्य से गुरु भाग्य भाव में संचार करेगा तब सभी प्रकार की पारिवारिक परेशानी धीरे धीरे स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। जमीन-जायदाद की खरीद-विक्री हो सकती है। यह निर्णय परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाकर ही ले तो उत्तम फल मिलेगा।

जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद संभव है। किसी बड़े सपने को लेकर तनाव हो सकता है। यथार्थ में जीने का प्रयास करे। अहंकार से जितना हो सके बचने का प्रयास करें। ऐसा करने पर जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बना रहेगा ।  पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, परन्तु माता के साथ विभेद संभव है। घर के सौदर्यीकरण में व्यय संभव है। भाई -बंधू के साथ सामंजस्य बन रहेगा ।

Singh Rashifal 2023 | धन संपत्ति (Wealth)

सिंह राशि वाले जातक के लिए साल 2023 में धन संपत्ति की स्थिति सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है। मई माह से धन के मामलो में वृद्धि का योग बन रहा है कोई नए प्रोजेक्ट से धन लाभ हो सकता है । पैतृक संपत्ति को लेकर घर में विवाद हो सकता है उसमे आपको लाभ मिल सकता है। फिक्स्ड डिपॉज़िट या जीवन बीमा ( Life Insusrance)  इत्यादि का लाभ मिलने की उम्मीद है वाला है। अपने कार्य के प्रति पूर्णतः समर्पित रहे ऐसा करने से धन लाभ में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी। अनुज भ्राता से सहयोग मिलेगा।  जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं ?

Singh Rashifal 2023 | नौकरी (Job / Profession)

साल 2023 में सिंह राशि के जातक जो नौकरी ज्वाइन करने के लिए इच्छुक हैं उनके लिए यह वर्ष खुशखबरी देने वाला है। विशेषतः जिस जातक की कुंडली में शुक्र लग्न , तृतीय तथा पंचम भाव में हो तो साल के अंत तक नौकरी अवश्य ही मिलेगी। वस्तुतः नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष  ख़ुशियों से भरा रहेगा। जाने ! कब होगी आपकी पदोन्नति (Promotion) ? 

आपको नौकरी में वह सब कुछ मिलेगा जिसकी आप प्रतीक्षा कर रहे थे। आपको नौकरी के अतिरिक्त भी लाभ मिलने की सम्भावना है परन्तु यह सब मई महीना से ही सम्भव है। क्या आप जानना चाह रहें हैं की मेरी नौकरी कब लगेगी तो अवश्य पढ़ें ?

Singh Rashifal 2023 | व्यापार (Business)

व्यापार की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा परन्तु व्यावसायिक क्षेत्र में यदि आप साझेदारी में काम कर रहे हैं तो बेहद सतर्क रहने की जरुरत है अन्यथा साझेदारी में भी कटुता और नुकसान दोनों हो सकता है। आपकी सभी मनोकामनाएँ की पूर्ति होगी। इलेक्ट्रॉनिक बाजारों के लिए बहुत अच्छा समय है आप उसमे पैसा लगा सकते है। शेयर का कार्य भी कर सकते है परन्तु सोच समझकर ही शेयर का काम करे क्योकि आपके शेयर भाव में शनि देव बैठे है आपको लम्बे निवेश में ही फायदा होगा न की अल्प काल के निवेश में। Know Business yoga present in your Birth chart or not?

सिंह राशिफल 2023 : शिक्षा

सिंह राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए अनुकूल समय रहेगा। सूर्य और बुध वर्ष की शुरुआत में पंचम भाव में बुधादित्य योग होने से विद्यार्थी को पढ़ने में मन लगेगा तथा अच्छे रिजल्ट भी आ सकेगा।
पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति का गोचर अष्टम भाव में होगा इस कारण यदि आप रिसर्च कर रहें है तो सफलता मिलेगी। आपका झुकाव आध्यात्म या पौराणिक ग्रन्थ को पढ़ने में लगेगा। अप्रैल में बृहस्पति का गोचर भाग्य स्थान में होगा वहां से गुरु की दृष्टि पंचम भाव पर होगा इस योग शिक्षा में बेहतर परिणाम मिलेगा ।

प्रेम-संबंध (Love Relation)

सिंह राशि के जातक के लिए प्रेम भाव का स्वामी गुरु है जो गोचर में अप्रैल तक मीन राशि में है पुराने चल रहे प्रेम संबंध में ब्रेक आ सकता है या आपस में मनमुटाव होने का योग बन रहा है। कोई नया प्रेम संबंध भी बन सकता है। प्रेम संबंध में अंतरंग संबंध भी बन सकता है।फरवरी-मार्च के महीनों के दौरान आपके और आपके साथी के मध्य वाद-विवाद से वैचारिक क्लेश हो सकता है। अप्रैल के बाद गुरु का गोचर नवम भाव में होगा इस कारण आप बहुत ही रोमांटिक मूड में रहेंगे। यदि आप अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार हैं और प्रेमी से सच्चा प्यार करते हैं तो इस वर्ष प्रेम विवाह का भी योग बन रहा है। क्या प्रेम विवाह करना चाहते है और शादी नहीं हो रही तो पढ़े ?

Singh Rashifal 2023 : यौन सम्बन्ध (Sexual Relation)

सिंह राशि के जातक वस्तुतः गर्म प्रकृति के होते है यही कारण है कि सेक्स (sex )के प्रति उनका रुझान बना रहता है। सप्तम भाव में शनि का गोचर से इस वर्ष यौन सुख में किंचित कमी आ सकती है। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाये रखें। जल्दीबाजी में कोई फैसला न लें।

सिंह स्वास्थ्य राशिफल 2023

सिंह राशिफल 2023 (Singh Rashifal 2023) के अनुसार जातक को वर्ष के शुरुआत में अपने स्वास्थ्य के प्रति तनिक भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही आपको कोई बड़ी बीमारी का शिकार बना सकती है। आपको पेट से संबंधित रोग, मानसिक तनाव ( Depression)  और नकारात्मक सोच की का योग बन रहा है। यदि इनमें से कोई भी समस्या महसूस होती है तो उसके लिए तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना अच्छा रहेगा।

फरवरी मास में आपके पार्टनर को कोई बीमारी हो सकती है। माता – पिता का भी स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बृहस्पति के अप्रैल अंतिम सप्ताह से नवम भाव में गोचर से स्वास्थ्य में कुछ सुधार के योग बनेंगे परन्तु 30 अक्टूबर को राहु के अष्टम भाव में गोचर ( Rahu transit in 8th house)  से अचानक कोई बीमारी आ सकती है । दिल और रक्त से सम्बंधित रोगों से सचेत रहें। स्नायु (nervous system) में दुर्बलता  भी आपको परेशान कर सकता है। परेशानी आने पर तुरंत डाक्टर से परामर्श लें ।

क्या करें क्या न करें (what to do or not)

  1. अहंकार और क्रोध बने बनाये काम को बिगाड़ सकता है।
  2. यात्रा तथा स्थान परिवर्तन में सावधानी बरतें।
  3. प्रत्येक शनिवार को पीपल में जल तथा शनि मंदिर में दीप दान करे।
  4. यदि शनि की दशा चल रही है तो हनुमान चालीसा का अवश्य ही नियमित पाठ करे।
  5. अनियोजित खर्च न करें तो तो बेहतर रहेगा।
  6. वर्ष के शुरुआत के चार महीना शेयर मार्किट से सावधान रहें
  7. प्रतिदिन सूर्य देव को जल तथा सूर्याष्टक का पाठ अवश्य करें।
  8. कोई निर्णय सोच-समझकर ही लें।

नवग्रह शांति हेतु पढ़े

  सूर्य

  चन्द्रमा

  मंगल

  बुध

  बृहस्पति

  शुक्र

  शनि

  राहु

  केतु

X