Makar Rashifal 2018 | मकर राशिफल 2018
Makar Rashifal 2018 | मकर राशिफल 2018, आपका नववर्ष मंगलमय हो। नव वर्ष में आपके अन्तःचेतना में अनेक सवाल उठ रहे होंगे जैसे यह वर्ष मेरे लिए कैसा रहेगा ?मेरी पदोन्नति होगी या नहीं ? क्या इस साल शादी होगी ?क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा ? इत्यादि इत्यादि। आइए ग्रहों की स्थिति के आधार पर आपके प्रश्नों के उत्तर जानने का प्रयास करते है। नव वर्ष की शुरूआत में गुरु तुला राशि होगा उसके बाद गुरु का गोचर अक्टूबर में वृश्चिक राशि में होगा। शनिदेव सम्पूर्ण वर्ष धनु राशि में ही रहेंगे। राहु और केतु क्रमशः कर्क तथा मकर में सम्पूर्ण वर्ष रहेंगे।
तीव्रगामी ग्रह मंगल 15 जनवरी तक तुला राशि में होगा तथा उसके बाद वृश्चिक में 7 मार्च तक रहेगा इसके बाद 2 मई तक धनु में रहेगा। इसके बाद नवंबर 2018 तक मकर में रहकर 22 दिसम्बर को कुम्भ राशि में भ्रमण करेगा।
उसी प्रकार अन्य ग्रह भी सभी राशियों में संचार करेगा। और उसका प्रभाव अल्पकाल के लिए ही सही आपके ऊपर अवश्य पड़ेगा। मेरी कोशिश यही होगी आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालें ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके। यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है।
मकर राशि | Capricorn Sign : भो,ज,जी, खी,खू,खे,खो,ग,गी
आइये जानते है नववर्ष 2018 में मकर राशि के जातकों का राशिफल कैसा होगा। वैदिक ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल पढ़ने के बाद आप साल 2018 में होने वाली सभी प्रकार के घटना-दुर्घटना से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप नए वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफल रहेंगे।
Makar Rashifal 2018 | मकर राशिफल 2018
आप और आपका पारिवारिक जीवन (You and your Family Life)
शनि आपके लिए लग्नेश तथा मारकेश दोनों है और यदि जन्म कुन्डली में शनि की महादशा या अन्तर्दशा चल रही हो तो आपको ज़्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। शनि लग्नेश तथा धनेश होकर व्यय भाव में स्थित है इसलिए इस वर्ष धन तथा शरीर दोनों की हानि होने का योग बन रहा है आप सतर्क हो जाए अपने खर्चे पर पाबंदी लगाए सोच समझकर खर्च करना बेहतर विकल्प होगा।
आपके पारिवारिक जीवन में कड़वाहट आ सकती है। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है इसका मुख्य कारण होगा आपका अहंकारी स्वभाव तथा गुस्सा पर नियंत्रण न रख पाना। छोटे भाई-बहनों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर वाद विवाद, हो सकता है। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें क्योकि वाणी दोष के कारण समस्या बढ़ने का योग बना हुआ है।
इस वर्ष माता तथा पिताजी के साथ रिश्ते सामान्य रहेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है विवेक से काम लेने में ही भलाई है। आपके ऊपर परिवार का दायित्व बढ़ सकता है। पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है जिसके कारण आप तनाव में रह सकते हैं।
यदि आप अपना घर या कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है तो अच्छा समय है इस वर्ष अक्टूबर तक आपका अपना घर जरूर हो जाएगा। वाहन खरीदने का भी योग बन रहा है।
आपका साढ़े साती भी चल रहा है साढ़े साती का फल जानने के लिए इस पर क्लिक करे। Shani ki Saadhe saati 2018
स्वास्थ्य (Health)
स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रह सकते है अतः इस साल स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपके लिए बहुत ज़रूरी है। इसका मुख्य कारण है लग्नेश शनि का हॉस्पिटल भाव में होना। आपको अस्पताल का चक्कर लग सकता है इसलिए सर्वप्रथम मन से मजबूत और ख़ुश रहिये सब ठीक रहेगा। आपको दांतों की या मुह से सम्बन्धित कोई बीमारी हो सकती है।
बाए आँख में मोतियाबिंद की शिकायत हो सकती है। आँख का देखभाल अच्छी तरह से करे अन्यथा आँख की रौशनी जा सकती है। आप तरल पदार्थ का सेवन कम करते हैं यह आपके लिये ठीक नहीं है अतः पानी, दूध तथा जूस का आवश्यकतानुसार अवश्य ही सेवन करें। व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें अच्छा रहेगा।
धन सम्पत्ति (Wealth)
धन सम्पत्ति के मामले में इस साल आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। धन भाव का स्वामी शनि व्यय स्थान में बैठकर धन भाव को देख रहा है अत: धन व्यय से इंकार नहीं किया जा सकता। केतु आपके सम्पूर्ण वर्ष लग्न भाव में तथा राहु आपके सप्तम भाव में रहेंगे रसहु – केतु के कारण कोई गलत निर्णय से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना ठीक नहीं होगा। कोई भी निवेश सोचसमझकर करें।
अनियोजित कार्य एवं खर्च से बचें। आप के अपने भी धोखा दे सकते हैं। भाई भी आपके साथ होकर अपने लिए कार्य करने लग सकते है। जब मई से नवम्बर में मंगल धनु राशि में प्रवेश करेगा उस समय आप अपने धन को खुद से दूर जाता हुआ महसूस कर पायेंगे। इस वर्ष जमा किया हुआ पैसा भी खर्च हो जाएगा ऐसा योग बना हुआ है।
नौकरी पेशा (Job / profession)
नौकरी की दृष्टि से यह साल आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है । When will I get service आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत होगी। यदि नौकरी कर रहे है तो संभाल जाए नौकरी जा भी सकती है अतः पूरी निष्ठां के साथ कार्य करे उसी में भलाई है। नौकरी में ट्रांसफर भी हो सकता है ( Transfer in service ) यदि नौकरी चेंज करना चाह रहे है तो आपको वह अवसर मिलने वाला है परन्तु सोच समझकर ही कोई निर्णय ले तो अच्छा रहेगा। एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी की तलाश न करे अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वर्ष का अंतिम भाग धोड़ा अच्छा जायेगा। नौकरी कर रहे है उन्हें पदोन्नति के कुछ अवसर मिलेंगे। नौकरी से आपको मान-सम्मान ( Promotion in job ) भी मिलने वाला है। नौकरी में यात्रा का योग बन रहा है। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाहते है तो आप तैयार हो जाइए आपको अवश्य ही अच्छी सैलरी के साथ नई नौकरी मिलेगी। परन्तु यदि आपकी कुंडली में दशा अशुभ ग्रहों की चल रही है आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
व्यवसाय (Business)
आपके व्यय भाव में शनि बैठे है इसलिए लाभ की दृष्टि से आपके लिए यह साल बहुत शुभ नहीं होगा। व्यवसाय के विस्तार के लिए आप पूरा कोशिश करेंगे परन्तु सफलता देर से मिलेगी। यदि हॉस्पिटल से सम्बंधित कोई कार्य है तो वृद्धि होगी। हाँ यह भी न भूले की व्यय भाव में स्थित शनिदेव मारकेश भी है अतः परेशानी तो होगी परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है शनि लग्नेश भी है।जरूर पढ़े ! शनि गोचर 2017-18 का फल
व्यापार में नए साझेदार भी मिल सकते हैं और आपको इसका फायदा उठाना चाहिए। वस्तुतः इस साल का नफा नुकसान आपके पुरुषार्थ पर निर्भर करेगा की आपने अपने पुरुषार्थ का कितना उपयोग किया है। उद्यमेन सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः अर्थात कार्यो की सिद्धि मेहनत करने से होती केवल मन में सोचने या योजना बनाने से नहीं।
प्रेम तथा यौन संबंध (Love and Sexual Relation)
रोमांस की दृष्टि से यह साल बुरा नहीं है। आप जहाँ कार्य कर रहे है वहीँ से प्यार का दौर शुरू होने वाला है आप उसका आनंद लीजिये परन्तु कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। सितम्बर के बाद आप अपने प्यार का इजहार विवाह के रूप में भी कर सकते है ( “Love marriage” is possible in this year) परन्तु आप संकोच भी करेंगे क्योंकि आप में समाज के विरुद्ध जाने की हिम्मत नहीं है परन्तु यदि प्यार को पाना है तो आपको हिम्मत तो दिखानी ही पड़ेगी कोई बात नहीं प्यार किया है तो डरना कैसा ?
यौन सुख ( Sex Happiness) के प्रति आप में उतावलापन ज्यादा रहेगा इस पर नियंत्रण भी जरुरी है। आप इस वर्ष यौन सुख का पूरा आनंद लें सकेंगे। आरोप प्रत्यारोप तथा अपयश जैसे स्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा परन्तु तब जब आप सहयोग करेंगे।जानें ! राहु गोचर का आपके राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा
Makar Rashifal 2018
क्या करें क्या न करें (What to Do or Not )
- आपके राशि का स्वामी शनिदेव हैं अतः आपको शनिदेव की उपासना अवश्य करनी चाहिए।
- “शनि स्तोत्र” का नियमित पाठ करें।करे
- ॐ शं शनैश्चराय नमः का नियमित पाठ करें।
- शनिदेव के उद्धार करने वाले हनुमानजी है अतः मान-सम्मान धन-दौलत तथा उत्तम स्वास्थ के लिए “हनुमान चालीसा” का पाठ करना शुभ रहेगा।
- स्वास्थ्य के लिए “बजरंगबाण” का पाठ करें।
- “काले घोड़े के नाल” या “नाव के कील की अंगूठी ” धारण करने से कार्यो में सफलता मिलेगी।
- यदि शनि की दशा या अन्तर्दशा चल रही है तो मॉस, मदिरा का बिल्कुल ही सेवन न करें।
- दुसरो की बुराई करने से बचें।
- अपने कार्यो के प्रति ईमानदारी आपको उचाई तक ले जायेगा।
अवश्य पढ़ें ! 2017-18 में गुरु का तुला में गोचर का फल
नवग्रह शांति हेतु पढ़े
सूर्य |
चन्द्रमा |
मंगल |
बुध |
बृहस्पति |
शुक्र |
शनि |
राहु |
केतु |
3 Comments
MY WORK IS STUCK ALL THE TIME BE IT CAREER FRONT ,GETTING MY MONEY BACK&DRIVING LENIENCE DOB 8.5.1980 6:17AM THURSDAY I AM CURRENTLY WEARING A BLUE SAPPHIRE KINDLY GUIDE ME
mujhe mera rashi kya hoga nehi pata.mera DOB-1981/09/17 thursday….time korib 5.30to7.00pm
My name is Hiranmoy mukherjee . Suddenly within a week my company close down & I am now jobless . Can you tell when I will get new job ? It is pathetic condition . My rashi is Capricorn & my bday is 20/7/1970 at 8.30 p.m dhanbad , I am a family man .pls show me the right path