राहु गोचर 2025 का तुला राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Libra
राहु गोचर 2025 का तुला राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Libra .वर्तमान समय में राहु 30 मई 2025 से लेकर 25 नवम्बर 2026 तक कुम्भ राशि में भ्रमण करते रहेगा । राहु ग्रह की चाल वक्री होती है (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) इसी कारण राहु मीन से कुंभ में प्रवेश करेगा ।
आइये जानते है कि राहु का परिवर्तन से तुला राशि वाले जातक के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा – धन, भाई-बंधू, माता-पिता, व्यवसाय,शिक्षा, परिवार, वैवाहिक जीवन इत्यादि क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा।
कुम्भ राशि में राहु गोचर का तुला राशि पर प्रभाव
राहु कुम्भ राशि में गोचर किया है। तुला राशि वाले जातक के लिए यह गोचर पंचम भाव में होगा। किसी भी जातक की जन्मकुंडली में पंचम स्थान संतान, प्रेम, विद्यार्जन,ज्ञान, मन, बुद्धि, स्मरण शक्ति, मन्त्र, देवता, शेयर बाजार, खेल जगत, पितृ, पूर्वजन्म, पेट, लीवर इत्यादि विषय का सम्बन्ध पंचम भाव से होता है निश्चित ही राहु ग्रह अपने गोचर में उपर्युक्त विषय का फल प्रदान करेगा खासकर तब जब आपकी दशा राहु की चल रही हो।
सामान्य फल
25 नवम्बर 2026 तक राहु आप के इसी भाव में भ्रमण करते रहेंगे जाहिर है जो ग्रह जिस भाव में संचरण करेगा अपने स्वाभाविक स्वभाव के अनुसार फल प्रदान करेगा। राहु पंचम भाव से लग्न, लाभ तथा भाग्य स्थान को देख रहा है अतः राहु गोचर के दौरान, जातक अपने शरीर बल तथा बुद्धि कौशल से धन लाभ और भाग्य का निर्माण करेगा। इस समय जातक को धन लाभ तथा भाग्य निर्माण में बुद्धि तथा संतान की विशेष भूमिका होगी ये दोनों साधन साध्य सिद्धि में निश्चित ही सहायक होगा।
संतान पक्ष
जो महिला गर्भवती ( conceive yoga) हैं उन्हें इस समय यथोचित डॉक्टर की देखरेख में रहना चाहिए अन्यथा किसी इन्फेक्शन के कारण परेशानी हो सकती है। पहले से संतान है तो संतान की पूरी तरह से देखभाल करे। संतान के साथ या संतान के द्वारा छल-कपट हो सकता है इस कारण आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। Abortion yoga in horoscope
व्यवसाय
यदि आप कोई व्यवसाय ( Business yoga in Astrology) कर रहे है और उसमे परिवर्तन करना चाह रहे है तो अचानक कोई निर्णय न ले क्योंकि अचानक निर्णय नुकसान देने वाला होगा। यदि आप शेयर मार्केट के कार्य से जुड़े है तो संभल जाए ऐसा न की भावना में सब कुछ गवां दे।
व्यवसाय के दृष्टिकोण से जमींन-जायदाद, मशीनरी कार्य, मैकेनिकल कार्य, हार्डवेयर, ब्यूटी पार्लर, संगीत, डांस केमिकल, दवा इत्यादि का काम करने वालो के लिये राहु का गोचर शुभ फल प्रदान करेगा। आप अपने काम के प्रति सत्यता तथा निष्ठा अवश्य बनाये रखे अर्थात 2 नम्बर के कार्य से बचे यदि ऐसा करते है तो नुकसान हो सकता है।
शिक्षा
छात्रों में विषयी ज्ञान के प्रति धोड़ा कन्फ्यूजन बढ़ेगा और उसका मुख्य कारण होगा शॉर्टकट रास्ता अपनाना या पढाई को गंभीरता से न लेना। इसी कारण परीक्षा में असफलता मिल सकती है अतः तन, मन और धन से मेहनत करे सफलता कदम चूमेगी। आप किसी के प्रलोभन में आकर सत्य रास्तो से विचलित न हो तो अच्छा रहेगा।
प्रेम संबंध
यदि कहीं प्रेम प्रसंग ( जानें ! क्या मुझे प्रेम में सफलता मिलेगी ?) चल रहा है तो सतर्क हो जाए प्रेम में धोखा जिससे मानसिक परेशानी हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में विशेष परेशानी नहीं आएगी हां यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा ग्रह अशुभ भाव या अशुभ ग्रहो से प्रभावित है तो वैवाहिक जीवन में क्लेश सम्भव है।