Ashtakvarga | जन्मकुंडली में सूर्य के अष्टकवर्ग का फल

आइए सर्वप्रथम इस पर विचार करते है की सूर्य अपने अधिकतम 8 बिंदु तथा न्यूनतम 0 बिंदु पर राशि विशेष में गोचर करने पर किस प्रकार का फल देने में सक्षम है।

8 बिंदु

किसी भी राशि में 8 बिंदु का होना सबसे शुभ माना गया है। यदि किसी राशि में सूर्य अपने अष्टक वर्ग में 8 बिंदु दिया है सूर्य के गोचर के दौरान जातक राजनैतिक प्रतिष्ठा ( Political rise )से युक्त होगा । वह राजकार्य से जुड़कर अपना नाम रोशन करेगा। राजकीय धन का सुख भोगने वाला तथा जीवन के अल्प आयु से ही मान-सम्मान प्राप्त करने वाला होगा ।

7 बिंदु

यदि किसी राशि में 7 बिंदु है तो सूर्य के गोचर ऐसा जातक उच्च पद को प्राप्त करता है तथा सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से प्रभावशाली होता है।

6 बिंदु

जिस व्यक्ति की जन्मकुंडली में किसी राशि विशेष में 6 बिंदु प्राप्त है और सूर्य गोचर में उस स्थान से होकर गुजरता है तो उस समय जातक को धन की प्राप्ति होगी। उसके पास वाहन होगा। वह शारीरिक शौष्ठता से युक्त होगा।

5 बिंदु

ऐसा जातक सूर्य के गोचर के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेगा । वह पवित्र ह्रदय वाला तथा सज्जन लोगों की संगति में निरत रहनेवाला होगा। वह हमेशा ज्ञान प्राप्ति के लिए लालायित रहेगा।

4 बिंदु

इस राशि विशेष पर सूर्य के गोचर के समय जातक के जीवन में शुभ और अशुभ दोनों फल की प्राप्ति होगी। अपने परिश्रम से धनार्जन करेगा। इनके जीवन में धन का आना और जाना लगा रहेगा। जानें !क्या आपके जन्मकुंडली में धन योग है ?

3 बिंदु

यदि आपकी किसी राशि में तीन बिंदु प्राप्त है और सूर्य गोचर में है तो शुभ फल नही देता है। ऐसा जातक शारीरिक तथा मानसिक रूप से परेशान होगा। यदि उस समय कहीं यात्रा करता है तो यात्रा के कारण बहुत ही थकान महशुस करेगा।

2 बिंदु

यदि सूर्य अपने अष्टकवर्ग में २ बिंदु प्रदान किया है और उस समय गोचर में उस राशि से गुजर रहा है तो जातक राजकीय कोप का शिकार हो सकता है। उस समय धन हानि तथा चोरी हो सकती है। वह पाप कर्म में निरत हो सकता है। उस समय उसे किसी भी कार्य में निराशा हाथ लग सकती है।

1 बिंदु

यदि सूर्य किसी राशि में एक बिंदु दिया है तो ऐसा जातक सूर्य के गोचर के समय रोग से ग्रस्त हो सकता है। शुभ समाचार ना मिल कर वैसा समाचार मिलेगा जिससे मानसिक दुख प्राप्त होगा। इस अवधि में जातक हमेशा चिंता में डूबा रह सकता है। यह समय उसके लिए कष्टकारी सिद्ध होगा।

0 बिंदु

यदि सूर्य किसी राशि में जीरो बिंदु दिया है और गोचर तथा दशा, अंतर्दशा भी अशुभ चल रहा है तो उस समय जातक की मृत्यु संभावित होती है अथवा जातक मृत्यु तुल्य कष्ट अनुभव करता है। सूर्य के शुभ बिंदु राशि से गोचर समय क्या-क्या करना शुभ होगाअगले पृष्ठ पर पढ़े

Leave A Comment

X