Ashtakvarga | जन्मकुंडली में सूर्य के अष्टकवर्ग का फल

जिस महीना सूर्य उस राशि में विचरण करें जिसमें सूर्य अपने अष्टक वर्ग में 5 या उससे अधिक बिंदु प्रदान किया है तो वह महीना निम्नलिखित कार्यों के लिए शुभ होगा ऐसा जानना चाहिए ।

सूर्य के शुभ बिंदु राशि से गोचर समय निम्न शुभ कार्य करना चाहिए।

  1. तीर्थयात्रा, विदेश यात्रा या अन्य शैक्षणिक वा मनोरंजन युक्त यात्रा के लिए।
  2. विवाह अथवा अन्य शुभ कार्यों के लिए
  3. धार्मिक कल्याणकारी तथा पुण्य कार्यों के लिए
  4. किसी भी नए शुभ कार्य के आरंभ के लिए
  5. सरकारी नौकरी में पद ग्रहण के लिए
  6. इस समय आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं

इसके विपरीत यदि इसी राशि में बिंदु 3 या उससे कम है और सूर्य उस राशि में गोचर कर रहा है तो उपर्युक्त शुभ कार्य नहीं करना चाहिए ।

सूर्य चन्द्रादि ग्रहों के अष्टकवर्ग का फल

सूर्यचन्द्रमंगलबुधबृहस्पतिशुक्रशनि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *