Rahu Transit 2025 in Aquarius Sign it's Effects on All Zodiac

राहु गोचर 2025 का धनु राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Sagittarius

राहु गोचर 2025 का धनु राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Sagittariusराहु गोचर 2025 का धनु राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Sagittarius राहु 30 मई 2025 से लेकर 25 नवम्बर 2026 तक कुम्भ राशि में भ्रमण करते रहेगा । राहु ग्रह की चाल वक्री होती है (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) इसी कारण राहु मीन से कुंभ में प्रवेश करेगा ।

आइये जानते है कि राहु का परिवर्तन से धनु राशि वाले जातक के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा – धन, भाई-बंधू, माता-पिता, व्यवसाय,शिक्षा, परिवार, वैवाहिक जीवन इत्यादि क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा।

 

राहु गोचर 2025 का धनु राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Sagittarius

राहु गोचर 2025 | राहु गोचर कुम्भ राशि | धनु राशि पर प्रभाव 

सामान्य फल

जो व्यक्ति धनु राशि के है उनके लिए राहु गोचर में तृतीय भाव में होगा तृतीय भाव भाई-बंधू, पराक्रम, स्थानपरिवर्तन Transfer in Service , लघु यात्रा इत्यादि का भाव है अतः राहु के गोचर से जातक के जातक के पराक्रम में वृद्धि होगी। कामकाज में साहस और हिम्मत मिलेगी। राहु के गोचर से भाग्य में वृद्धि होगी।

अपने दादा से इनाम मिलने की प्रबल सम्भावना है। आपकी जान पहचान भी प्रभावशाली लोगो के साथ होगी तथा आप उत्तरोत्तर उन्नति के शिखर पर पहुंचेंगे। इस समय यदि आप योगाभ्यास करते है तो भाग्य की वृद्धि होगी। जीवन साथी या परिजन की सेहत गड़बड़ा सकती है।

यदि विदेश जाने की योजना ( Abroad Travel and settlement ) पहले से बना रखा है तो इच्छा पूर्ण हो सकती है। दोस्तों के छल-कपट से बचे। यदि किसी से दुश्मनी है तो उस पर भरोसा न करे तथा वह यदि कोई पेय पदार्थ पिलाता है तो न पीये वह विष ( Poison)  का भी प्रयोग कर सकता है। इस दौरान आपका कोई मूल्यवान वस्तु गुम हो सकता है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखे।

व्यवसाय

राहु के तीसरे भाव में आने से आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचरण होगा और आपकी इच्छा शक्ति मजबूत होगी । जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए आप मानसिक रूप से तैयार रहेंगे। लघु यात्रा ( Short Journey)  बढ़ जाएगा। आपको अपने घर से दूर रहना पड़ सकता है। आय के साधनों में बढ़ोतरी होगी। भविष्य की योजना बनाने तथा उसे सुधारने में ज्यादा समय लगेगा किन्तु योजना का क्रियान्वयन उस गति से नहीं होगा जिस गति से आपने योजना बनाई है। प्रोपर्टी को लेकर कोंई अड़चन या समस्या है तो वह दूर होगी।

शिक्षा

यदि आप छात्र है तो बार बार कसम खाएंगे की अब अपना समय बर्बाद नहीं करूँगा परन्तु बार-बार आप इस गलती दुहराते ही रहेंगे इस कारण आपकी पढाई भी बाधित हो सकती है। आप ख्याली पुलाव बनाने में ज्यादा वक्त बर्बाद करेंगे।

स्वास्थ्य पर प्रभाव

आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। पेट सम्बन्धित परेशानी हो सकती है। पेट में गैस की समस्या से आप प्रभावित हो सकते है। अतः अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। माता का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है अतः रेगुलर मेडिकल चेकउप कराते रहे। बड़े भाई तथा माता पिता के प्रति सकारात्मक विचार रखे तथा उनसे आशीर्वाद लेना न भूले यदि उनका दिल दुखाते है तो आपको हानि हो सकता है।

Leave A Comment