राहु गोचर 2023 का तुला राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Libra

राहु गोचर 2023 का मकर राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Capricorn

राहु गोचर 2023 का मकर राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Capricorn . वर्तमान समय में राहु  17 मार्च 2022 से लेकर 28 नवम्बर 2023 तक मेष राशि में भ्रमण करते रहेगा । राहु ग्रह की चाल वक्री होती है (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) इसी कारण राहु वृष से मेष में प्रवेश करेगा ।

आइये जानते है कि राहु का वृष से मेष राशि में परिवर्तन से मकर राशि वाले जातक के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा – धन, भाई-बंधू, माता-पिता, व्यवसाय,शिक्षा, परिवार, वैवाहिक जीवन इत्यादि क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा।

राहु गोचर 2023 का मकर राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Capricorn

राहु गोचर 2023 का मकर राशि पर प्रभाव | Rahu Transit in Taurus 

राहु मेष राशि में गोचर किया है। मकर राशि वाले जातक के लिए यह गोचर चतुर्थ भाव में होगा। किसी भी जातक की जन्मकुंडली में सुख-शांति , मकान, प्रॉपर्टी, वाहन, कुटुंब, हृदय इत्यादि विषय का सम्बन्ध चौथा भाव से होता है निश्चित ही राहु ग्रह अपने गोचर में उपर्युक्त विषय का फल प्रदान करेगा खासकर तब जब आपकी दशा राहु की चल रही हो।

सामान्य फल

चौथा भाव आपका अपना घर है अतः अशुभ ग्रह के इस स्थान पर आने से आप अपना निवास स्थान बदल सकते हैं । आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है। घर का माहौल खराब हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के बीच भेदभाव बढ़ सकता है। सभी लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे जिसके कारण आपसी मनमुटाव हो सकता है।

राहु आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संचार कर रहा है । इस गोचर के परिणामस्वरूप आपके अंदर नए काल्पनिक योजना का दौर शुरू होगा। आप नई योजनाओं को कार्यरूप देने का प्रयास करेंगे। आपमें नए और सृजनात्मक विचार उत्पन्न होंगे। छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होगी।

कला और लेखन से जुड़े व्यक्ति के लिए निश्चित ही लाभकारी सिद्ध होगा। बच्चों में उच्छृखलता बढ़ेगी। संतान अपने माता-पिता को परेशान कर सकते है पढ़ाई के प्रति उनका ध्यान कम रहेगा।

व्यवसाय

चतुर्थ भाव से राहु की दृष्टि दशम स्थान पर है अतः कार्यस्थल पर कुछ नयापन दिखाई दे सकता है। आप अपने कार्यों में कोई न कोई नया प्रयोग कर सकते है जिसका लाभ आपको मिलेगा। राहु के गोचर से आपके कार्य का बोझ तो बढेगा परन्तु कार्य का विस्तार भी होगा। ज्यादा काम के वजह से मानसिक दबाव बढ़ सकता है।

1 Comment

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

X