शनि गोचर 2022 का तुला राशि पर प्रभाव | Saturn Transit Effects on Libra 

तुला राशि वालो के लिए शनि चतुर्थ ( प्रोपर्टी, अपना घर) और पंचम ( संतान घर) भाव का स्वामी होकर चतुर्थ  भाव में गोचर ( Transit in Fourth house)  हो रहा है। तुला लग्न वालों के लिए शनि पंचम भाव का स्वामी होकर चतुर्थ भाव भाई-बंधू, घर-परिवार के घर में भ्रमण हो रहा है इस कारण यदि आपका कोई गुप्त प्रेम सम्बन्ध चल रहा है तो वह सब के सामने आ सकता है जिसके कारण परिवार और कुटुंब से मनमुटाव हो सकता है। हालांकि आप अपनी बातें मनवाने में सफल रहेंगे।

शनि गोचर 2022 | सामान्य फल | General Prediction

आपकी राशि या लग्न से चौथे स्थान में शनि  का गोचर हो रहा है, यह स्थान माता का सुख, कुटुंब, चल-अचल संपत्ति, वाहन आदि से संबंधित है। इस कारण शनि के गोचर से भाई बंधु के साथ प्रोपर्टीको लेकर लड़ाई-झगड़ा हो सकता है जिसके कारण आपको मानसिक कष्ट होगा। आप अपने माता-पिता के प्रति होने वाले दायित्व का पूर्ण निर्वहन करने में असमर्थ भी हो सकते हैं। 

वाहन दुर्घटना का योग बन रहा है अतः वाहन संभलकर चलाये साथ ही रोड रेज ( Road Rage) से जरूर बचे अन्यथा केश मुकदमा भी हो सकता है। बिना किसी विशेष  कारण के छोटी–छोटी बातों पर आप भड़क उठेंगे अतः गुस्सा को नियंत्रण में रखें अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

शत्रुओं पर आपका नियंत्रण बना रहेगा। अल्पकाल के लिए चिंताएं हो सकती है। परंतु शीघ्र ही समस्याओं का समाधान होगा। कार्य की अधिकता आपको थकान का अनुभव करा सकती है। खान-पान में नियमितता बनाये रखे।

पारिवारिक एवं दाम्पत्य जीवन | Family Life 

तुला लग्न अथवा राशि के व्यक्तियों के लिए शनि पंचम और चतुर्थ भाव का स्वामी होकर चतुर्थ भाव में भ्रमण  करेगा इस स्थान से शनि की दृष्टि आपके छठे, दशम तथा लग्न भाव पर होगी जिसके परिणामस्वरूप  आपके गुप्त शत्रु परास्त होंगे आपमें प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी। आप घर में रिनोवेशन या नया घर खरीदने के लिए ऋण लें सकते हैं । भूमि संबंधी मामले जो कोर्ट-कचहरी में चल रहे हों, उनमें सफलता मिल सकती है।

माता-पिता के स्वास्थ्य तथा उनके साथ संबंधों को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे। मकान, वाहन तथा पैतृक संपत्ति के मामलों में  शुरआत में रूकावट आएगी अतः इनसे सम्बंधित कार्यों में निरन्तर प्रयास करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक सुख में आप कुछ कमी महसूस करेंगे। 

शनि गोचर 2022 | संतान | Children

यदि जन्मकुंडलीमें शनि की दशा चल रही है तो संतान सुख की प्राप्ति होगी । यदि मंगल की दृष्टि है तो अबॉर्शन का योग भी बन सकता है । किसी भी तरह से इससे बचने का प्रयास करें यदि ऐसा नही करते है तो आप हमेशा के संतान सुख से वंचित हो सकते हैं। 

प्रेम सम्बन्ध | Love Relationship

प्रेम सम्बंध में शारीरिक सुखोपभोग के लिए आप हर क्षण कोशिश में रहेंगे, यदि गोचर में मंगल की युति या दृष्टि होती है तो आप रेप जैसी घटना को अंजाम दे सकते है इससे बचने के लिए हनुमानचालीसा का पाठ करने से लाभ होगा। आप अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका से अपमानित भी सकते हैं। आप दोनो गुप्त यात्रा पर जा सकते है । मांस मदिरा के सेवन से बचे यदि ऐसा नहीं करते हैं तो सम्बन्ध में ब्रेक हो सकता है। 

व्यवसाय एवं आर्थिक क्षेत्र | Business and Economic Status

इस समय आपके रूके हुए कार्य बनेंगे परन्तु इसके लिए धैर्य धारण करना पड़ेगा। आर्थिक मामलों में उतार चढाव की स्थिति बनी रहेगी घबराएं नही हर कार्य अपने अनुरूप नहीं होता है । काम को लेकर आप अपने घर से दूर जा सकते हैं।    

किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते है। इस कार्य के लिए आप अपने परिवार से सहयोग भी ले सकते हैं ।आप कोई ऐसा व्यापार कर सकते हैं जिसकी शुरुआत घर से ही हो। 

नौकरी | Service

यदि नौकरी की तलाश कर रहे है तो प्रतियोगिता परीक्षा ( Competitive Exam ) या इंटरव्यू के माध्यम से ही आपको सफलता मिलेंगी।  यही समय है जब आप अपने लिए कुछ करना आरम्भ कर देंगे। when I will get job ?

यदि आपकी कुंडली में अशुभ ग्रह की दशा या अंतरदशा चल रही है तो निश्चित ही कार्यो में बहुत रूकावट आएगी। आप धैर्य से काम ले सब कुछ धीरे धीरे सामान्य हो जाएगा।

स्वास्थ्य | Health 

शनि ( Saturn ) रोग, दुःख भाव का स्वामी होकर आपके चतुर्थ स्थान में भ्रमण करेंगे इस कारण यदि आप पहले से ह्रदय रोगी ( Heart patient ) हैं तो हमेशा अपने पारिवारिक डॉक्टर के संपर्क में रहना ठीक रहेगा। घर परिवार को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है जिसके कारण डिप्रेशन जैसी परेशानी हो सकती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *