Jupiter Transit Libra and Effects on Cancer/Karka in Hindi

Jupiter Transit Libra and Effects on Cancer/Karka in HindiJupiter transit Libra and effects on Cancer/Karka in Hindi | गुरु का तुला में गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव | गुरु / बृहस्पति का गोचर तुला राशि में, 12 सितंबर 2017 को होगा तथा इसी राशि में वे 12 अक्टूबर 2018 तक भ्रमण करते रहेंगे। इस गोचर का प्रभाव विभिन्न राशियों पर अलग अलग रूप में पड़ेगा। बृहस्पति/ गुरु का कन्या से तुला राशि में जाने से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा भाई-बंधू, धन, शिक्षा, माता-पिता, परिवार, व्यवसाय, वैवाहिक जीवन,( Marriage life) संतान इत्यादि पर प्रभाव पड़ेगा। गुरु इस राशि में सर्वप्रथम मंगल( Mars ) के चित्रा नक्षत्र में भ्रमण करेंगे उसके बाद राहु तथा गुरु के नक्षत्र में परिभ्रमण करेंगे। वही नवांश में तुला राशि से लेकर मिथुन राशि ( Mithun Rashifal 2017) तक क्रमशः भ्रमण करेंगे। गुरु ज्ञान, धन तथा शुभ फल का कारक ग्रह होने के कारण शुभ फल देता है परन्तु तुला राशि में गुरु अपने शत्रु स्थान में होगा क्योकि तुला राशि गुरु ग्रह के लिए शत्रु राशि है अतः पूर्णतः शुभत्व प्रदान करने में असमर्थ होगा।

यहां लग्न तथा चंद्र राशि को आधार मानकर, गुरु का बारहो राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है का विस्तृत विवेचन करने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी कुंडली में चन्द्रमा ( Moon ) जिस राशि में होता है उसे ही राशि या चन्द्र राशि कहते है। जैसे यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कर्क राशि में है तो कर्क राशि के जातक होंगे। आइये जानते है ! गुरु का गोचर में तुला राशि में आने से कर्क राशि पर क्या-क्या असर पड़ेगा ।

कर्क राशि ( कर्क राशिफल 2017)  वालो के लिए इस समय गुरु का गोचर चतुर्थ भाव में होगा अतः जातक को चतुर्थ भाव से सम्बंधित फल की प्राप्ति होगी। अगर आप नया घर (New house) लेना चाह रहे है तो आपके लिए यह बहुत अच्छा अवसर है गुरु के गोचर के दौरान मकान लेने के लिए मन बना लीजिये क्योकि गुरु आपको नया मकान देने के लिए ही तैयार बैठे है। इस अवधि में आप नया मकान लेकर नव-निर्मित घर में प्रवेश कर सकते हैं। वर्षो का सपना पूरा होने वाला है।

यदि कोई गाड़ी खरीदना चाह रहे है तो वह भी पूरा हो सकता है। है यह बात जरूर है की आपकी जन्मकुंडली इस बात का संकेत कर रहा है की नहीं यदि गाड़ी या मकान का योग कुंडली से भी बन रहा है तो अवश्य ही आपका सपना पूरा होगा। इन सब कार्य के लिए आपको लोन भी लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस कार्य में आपको अपने पिताजी का भी सहयोग मिलेगा।

Jupiter Transit Libra and Effects on Cancer/Karka in Hindi

घर-परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है अतः संभलकर कोई फैसला ले। फैसला दिल से न लेकर दिमाग से ले तो अच्छा रहेगा। केश मुक़दमा भी हो सकता है। सब कुछ होते हुए भी घर में सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहेगा।
आपके सामाजिक तथा पारिवारिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

यदि आप नौकरी की तलाश में है तो निश्चय ही नौकरी मिलेगी। अतः नौकरी पाने के लिए पूरी कोशिश करे तो अवश्य ही सफलता मिलेगी। यदि नौकरी में परिवर्तन or Transfer in Job  चाहते है तो इसके लिए भी अनुकूल समय है। इस समय आपके द्वारा सोचे गए सभी कार्य पूरे होने की प्रबल सम्भावना है। अपने संस्था प्रमुख तथा बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा ।

स्वास्थ्य की दृष्टि से मन अशांत रह सकता है जिसके कारण नींद न आने की बिमारी आपको परेशान कर सकती है। ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है। दिल की बिमारी से बचने के लिए प्राणायाम का प्रयोग करना श्रेष्ठकर रहेगा।

Leave A Comment

X