गुरु गोचर धनु राशि 2020 : वृष राशि पर प्रभाव

गुरु गोचर धनु राशि 2020 : वृष राशि पर प्रभाव

गुरु गोचर धनु राशि 2020 : वृष राशि पर प्रभाव . ज्योतिष शास्त्र ( Astrology) में गुरु संतान, शिक्षा, ज्ञान, धन तथा विकास का कारक ग्रह है। सभी ग्रहों में गुरु को सबसे शुभ फल देने वाला कहा गया है। गुरु का गोचर अपने ही राशि  में हो रहा है  अतः गुरु यहाँ पूर्णतः शुभत्व प्रदान करने में समर्थ होगा हाँ अष्टम भाव में गोचर होने इसका असर भी अवश्य पड़ेगा।  

गुरु का राशि परिवर्तन 2020

गुरु (Jupiter) गोचर में, वृश्चिक राशि से धनु राशि में, 5 नवम्बर 2019 से भ्रमण कर रहें हैं तथा इसी राशि में वे नवम्बर 2020 तक भ्रमण करते रहेंगे। गुरु गोचर ( Transit ) का प्रभाव वृष राशि पर होगा । गुरु का वृश्चिक राशि से धनु राशि में जाने से आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे –शिक्षा, व्यवसाय, धन, भाई-बंधू,  माता-पिता, परिवार, संतान, वैवाहिक जीवन (Marriage-life) नौकरी ( Service ) इत्यादि पर प्रभाव पड़ेगा।

गुरु गोचर 2020  का फल लग्न तथा चंद्र राशि के  आधार पर किया गया है किसी भी जन्म  कुंडली में चन्द्रमा ( Moon ) जिस राशि में होता है उसे राशि या  चन्द्र राशि कहा जाता है। जैसे यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा वृष राशि में है तो वह जातक वृष राशि का होगा। आइये जानते है ! गुरु का धनु राशि में गोचर होने पर वृष राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

गुरु का धनु राशि में गोचर 2020 : वृष राशि पर प्रभाव

सामान्य फल विचार

यदि आप वृष राशि के है तो 2020 में गुरु/ बृहस्पति का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा अत: आपके कार्यो में व्यवधान आने का योग बन रहा है इसके कारण आपका मन अशांत रहेगा तथा मन में हमेशा नकारात्मक विचारों का संचार होते रहेगा जो आपके सेहत के लिए अच्छी नहीं है । संयम के साथ साथ सकारात्मक सोच विकसित करें आपकी समस्या का समाधान अवश्य ही निकल आयेगा क्योंकि गुरु अपने ही राशि धनु में गोचर करेगा।

आपके लिए यात्रा के योग बन रहे हैं यात्रा के दौरान सावधानी बरते क्योंकि कोई अनहोनी हो सकती है। यात्रा से लाभ मिलने में किंचित संदेह है। इस समय आप शांत रहें और धैर्य रखें। क्योंकि नकारात्‍मक चीजें और परिस्थितियाँ आपको परेशान कर सकती है। समय बीतने के साथ-साथ सब विपरीत परिस्थितियां भी अनुकूल होने लगेगा। जानें ! यात्रा मुहूर्त

यदि आप कोई मकान खरीदने की इच्छा रखते है तो इसके लिए शुभ अवसर है । अभी से घर खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू कर देते हैं तो अगले वर्ष  नवम्बर से पहले पहले अवश्य ही आप अपने घर के मालिक हो जाएंगे।  इस गोचर के दौरान कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं जब आपको मजबूरी में यात्रा करनी पर सकती है। आपको आपको कोई अशुभ समाचार भी सुनने के लिए मिल सकती है। जानें ! आपके कुंडली में संतान सुख है या नहीं ?

आध्यात्मिक के प्रति रूचि | Spirituality

इस समय आपके अंदर अध्‍यात्‍म के प्रति रूचि बढ़ेगी। पूजा पाठ तथा तंत्र-मंत्र के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा परन्तु तंत्र मंत्र के चक्कर में ज्यादा नहीं रहे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने ऊपर श्रद्धा तथा विश्वास बनाये रखें।

गुरु गोचर 2020 का आर्थिक स्थिति पर प्रभाव | Wealth

धन के मामलों में आपको बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है। गुरु लाभेश तथा अष्टमेश होकर अष्टम स्थान में गोचर कर रहा है अष्टम स्थान से धन भाव पर गुरु की दृष्टि होने से अपने अचानक धन लाभ होने की सम्भावना है । पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। इंट्रेस्ट अथवा फिक्स्ड डिपाजिट से लाभ मिल सकता है। पत्नी की तरफ से धन का आगमन हो सकता है । यदि आपकी पत्नी नौकरी या व्यवसाय कर रहीं है तो उनके धन का इन्वेस्टमेंट कोई प्रॉपर्टी खरीदने में लग सकता है । जानें ! कब लगेगी नौकरी ?

गुरु गोचर 2020 का व्यापार पर प्रभाव

प्रोफेशनल जीवन में इच्छा की पूर्ति तो होगी किन्तु देर से। गुरु गोचर में आप अपने धन का निवेश अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए करेंगे । अचल सम्पत्ति के ऊपर व्यय होगा। यदि शेयर मार्केट में काम करते है तो किसी पर तुरंत भरोसा न करें। मेहनत करने के उपरांत भी लक्ष्‍य को पाने में दिक्‍कत होगी। बैंक के लेन-देन पर पैनी नज़र रखें क्योंकि कुंडली में धोखाधड़ी का योग बन रहा है। अपने करियर को लेकर आप असंतुष्‍ट रहेंगें जो की ठीक नहीं है।

स्वास्थ्य पर प्रभाव | Effects on Health

आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होगी बिल्कुल किसी भी प्रकार की कोताही न करे अन्यथा बुरे परिणाम के लिए तैयार रहें। गुर गोचर का प्रभाव आपके स्वास्थ्य के ऊपर पड़ेगा। कब्‍ज, अपच, बवासीर, जौन्डिक्स इत्यादि की समस्‍या हो सकती है। खानपान का विशेष ध्यान रखें। अपने भोजन को लेकर लापरवाही न बरतें और प्रतिदिन कपालभांति व्‍यायाम अवश्य करें। बाहर का खाना खाने की वजह से पेट खराब हो सकता है। अपने पेट का विशेष ध्यान रखें।

प्रेम सम्बन्ध | Love Relation

गुरु का गोचर प्रेमी प्रेमिका के लिए सामान्य रहेगा। इस गोचर के दौरान प्रेम कुछ खटास का अनुभव होगा। प्रेमी युगल के झगड़े का कारण इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट हो सकता है। सेक्स को लेकर एक दूसरे में मनमुटाव हो सकता हो क्योकि इस समय अंतरंग संबंध स्थापित करना चाहेंगे। आप रोमांटिक बनें रहेंगे। अचानक लम्बी यात्रा पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जानें ! क्या मेरी शादी लवे मैरिज होगी ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *