31 Vastu tips for shops / showroom | दूकान के लिए वास्तु नियम
31 Vastu tips for shops / showroom | दूकान के लिए वास्तु नियम | वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपकी दूकान या शोरूम की आंतरिक और बाह्य व्यवस्था होती है तब अवश्य ही शुभ फल की प्राप्ति होगी। वास्तु का सिद्धांत जीवन के सभी क्षेत्रों में लागू होता है। वह स्थान जहाँ जाकर हम प्रत्येक दिन काम करते है उस स्थान का वास्तु तो बहुत जरूरी है।
मकान हो या दूकान सभी जगह पंचतत्त्वों की उपस्थिति होती है। पंचतत्त्वों का स्थान विशेष में सामंजस्य ही तो वास्तु विज्ञान है । अत: स्पष्ट है कि वास्तु के सिद्धांत सिर्फ घर को ही नहीं अपितु दुकान आदि को भी प्रभावित करते हैं। दुकान में भी वास्तु का विशेष महत्व है। यदि आपकी दुकान वास्तु सम्मत है तो हर दृष्टि से शुभ परिणाम देता है।
कई बार यह देखने में आया है कि मुख्य बाज़ार में दूकान होने के बावजूद बिक्री उतनी नहीं हो पाती है जितनी होनी चाहिए। इसका मुख्य कारण है आपके दूकान में वास्तु सम्मत दोष का होना।
एक बार एक बंधु मेरे पास आए और बोले कुछ दिन पहले मेरा दूकान बहुत अच्छा चल रहा था परन्तु जब से मै अपने दूकान में कुछ परिवर्तन किया हूँ उस समय से मेरे दूकान की बिक्री बहुत ही घट गई है। जब मैं उस दूकान की वास्तु देखने गया तो देखता हूँ कि दूकान के वायव्य स्थान जहाँ पर तुरंत बिक्री वाला सामान या हल्का सामान रखना चाहिए वहाँ पर भाड़ी और तुरन्त न बिकने वाला सामान रखा गया था। जब दूकान की आन्तरिक व्यवस्था वास्तु सम्मत की गई तब कुछ दिनों के बाद उनका फोन आया कि अब सब कुछ ठीक चल रहा है बिक्री बढ़ गई है और आशा है कि आगे भी बढ़ोतरी होती रहेगी।
दुकान में आप स्वयं नीचे लिखे सामान्य वास्तु नियमों का पालन करके मनोवांछित लाभ ले सकते हैं।
Vastu tips for shops/showroom | दूकान के लिए महत्त्वपूर्ण वास्तु सलाह
- दुकान आकार वर्गाकार अथवा आयताकार होने से आर्थिक वृद्धि होती है।
- बाघमुखी अथवा सिंहमुखी दूकान अर्थात जिस दूकान के पीछे का भाग संकरा तथा आगे का भाग चौड़ा हो वह सिंहमुखी कहलाता है और दुकान का यह आकार अत्यंत ही शुभफल प्रदान करनेवाला होता है।
- गोमुखी दुकान अर्थात जिस दूकान के आगे का भाग कम चौड़ा हो तथा पीछे का भाग अधिक चौड़ा हो गौमुखी कहलाता है दुकान के लिए यह लाभदायक नहीं है।
- दूकान का ढलान प्रवेश द्वार की ओर नहीं होना चाहिए।
- दुकान के ईशान कोण (Noth East direction) में कोई भाड़ी वस्तु न रखें। इस स्थान को या तो खाली रखें या जितना हो सके हल्का रखें। इस स्थान को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए।
- दूकान में पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर, ईशान कोण या पूर्व में रखें। ऐसा करने से दुकान में लक्ष्मी का लाभ होता है और धन लाभ होता है।
- दुकान में ईशान कोण या आग्नेय कोण (उत्तरपूर्व या दक्षिणपूर्व) दिशा में दुकान की बिक्री का समान नहीं रखना चाहिए।
- दूकान में प्रयुक्त बिजली उपकरण जैसे – मीटर, स्विच बोर्ड, इनवर्टर इत्यादि आग्नेय कोण (East – South) में ही रखना चाहिए। यदि अन्य दिशा में रखते है तो आगजनी जैसे परेशानी का शिकार हो सकते है।
- दुकान के ठीक सामने कोई बिजली या फोन का खंबा,पेड़ अथवा सीढ़ी नहीं होना चाहिए यदि है तो आर्थिक नुकसान होगा।
- दुकान के अंदर समान रखने के लिए आलमारी, शो-केस, फर्नीचर आदि दक्षिण-पश्चिम या नैऋत्य में लगाएं।
- दुकान में माल का स्टोर, या कोई भी वैसा सामान जिसका वजन ज्यादा हो उसे नैऋत्य कोण (दक्षिण या पश्चिम) में रखना चाहिए।पूजा के लिए मंदिर ईशान, उत्तर या पूर्व में बनाएं।
- दुकान या शोरूम के मालिक को पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए। ऐसा करने से आय में वृद्धि होती है।
- मालिक या मैनेजर तथा तिजोरी की जगह के ऊपर कोई बीम नहीं होना चाहिए। यह व्यवसाय के वृद्धि के लिए अच्छा नहीं होता।
- दुकान में काम करने वाले दुकानदार और कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें की वह दूकान में बैठे तब उनका मुख पूर्व अथवा उत्तर दिशा में हो इस दिशा में मुख करके बैठने से धन लाभ होता है। ऐसा करने से ग्राहक का दुकानदार और कर्मचारियों के मध्य बेहतर सम्बन्ध बना रहता है।
- यदि आपकी दूकान में दूकानदार एवं कर्मचारी पश्चिम या दक्षिण की ओर मुख करके बैठते है तो सामान्यतः धन व्यय और कष्ट होता है।
- दुकान की तिजोरी को पश्चिम या दक्षिण दीवार के सहारे रखना शुभ होता है जिससे उसका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो।
- यदि दुकान में टीवी या कंप्यूटर रखना चाहते हैं, तो दक्षिणपूर्व दिशा सबसे शुभ है।
दुकान में क्या नहीं करना चाहिए | What should not do in shops
- दूकान के प्रवेश द्वार पर चौखट न बनाए।
- दूकान से धन लाभ के लिए तिजोरी / कैश बाॅक्स में कुबेर यंत्र या श्रीयंत्र अवश्य रखें तथा नगद पेटी कभी खाली न रखें।
- गद्दी पर बैठकर न तो भोजन करें और न ही सोने का कष्ट करें।
- नगद पेटिका या मेज पर पैर रखकर कभी भी नहीं बैठें।
- दूकान के मालिक या कर्मचारी जब भी दान दें तो दक्षिण तथा पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके दान नहीं दे ऐसा करने से धन की हानि होती है।
- दुकान खोलते समय तथा शाम को बिजली जलाने के बाद कभी भी दान नही देना चाहिए।कभी भी दान फेंककर न दें, साथ ही दान देते समय, धरती या आसमान की ओर नहीं देखना चाहिए।
Vastu tips for shops / showroom related problem and solution | दूकान सम्बन्धी समस्या और समाधान
- दुकान की उत्तर या पूर्व दिशा में देवी लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति रखने व्यापार में लाभ होता है।दुकान में अपने कुल देवता अथवा इष्ट देवी / देवता की तस्वीर लगानी चाहिए।
- दूकान के मालिक या कर्मचारी जब भी दान दें तो मुंह पूर्व या उत्तर की तरफ करके ही दें ऐसा करने से धन लाभ होती है।
- यदि आपकी दुकान में बरकत न हो रही है, तो गणेश जी की मूर्ति मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर लगाए। यह मूर्ति दीवार के आगे-पीछे दोनों तरफ लगाएं।
- यदि आपकी दुकान दक्षिण मुखी है तो गणेश जी की मूर्ति केवल मुख्य दरवाजे के बाहर की ओर ही लगाना चाहिए।
- यदि आपके व्यवसाय में कोई परेशानी आ रही हो तो प्रतिदिन श्री लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ करें शीघ्र ही लाभ मिलेगा।
- यदि सरकार के अधिकारियों के द्वारा आपको बेवजह परेशान किया जा रहा हो तो प्राण-प्रतिष्ठित सूर्य यंत्र लगाने से समस्याएं दूर हो जाती है।
- यदि आप दुकान को लेकर शत्रु या गुण्डों से परेशान हो रहे है तो प्राण प्रतिष्ठित काली या बगुला मुखी यंत्र लगाने से लाभ मिलता है।
- दुकान आपके लिए शुभ फल प्रदान करे इसके लिए दुकान के मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर प्राण-प्रतिष्ठित बीसा या चौतीसा यंत्र लगाना चाहिए।
46 Comments
Hello sir, I take one shop on rent but when we broke the walls then we know that colomm in a bramhasthan..In middle of the shop.. now what I will do…I can’t understand n tensed… PLZZ help me..
हेलो सर नमस्कार मेरा क्लीनिक 3 साल से एक ही जगह पर है इसके सामने एक पेड़ रोड के दूसरी तरफ बिजली का खंबा पड़ता है मेरी आमदनी खर्चे के हिसाब से बहुत कम है यह दुकान किराए पर है उसी रोड पर कोई और दुकान खाली नहीं है जिसमें मैं अपना क्लीनिक शिफ्ट करूं इसका क्या निवारण है सर प्लीज बताइए मेरे क्लीनिक का मुंह उत्तर दिशा में है मैं उत्तर की ओर मुंह करके पूरब दिशा में बैठता हूं
namaskar sir, humari dukan gomukhi h rent pe h or main road pe h or humare home k pass h kya gomukhi dukaan k liye koi vastu tip ho skta h to plzzz batane ka kasht kare thank youuuuuuu….
मकान में दुकान किस दिशा में होनीं चाहिए
श्रीमान मेरी दुकान का मुंह उत्तर की ओर है ,ओर मेरे सामने रोड के बीच में पेड़ है ,ओर इस दुकान में मैं सोमवार १२/६/२०१७ को समान रख कर मुहूर्त कर रहा हूं । कृपया आप मेरा मागृ दर्शन करें
दुकान का नाम अमन आयुर्वेदिक स्टोर है
Hello sir meri dukan ka muh pashchim ki taraf hai. Me yah dukan change kar Raha hu uski Disha dakshin ki taraf hai kya ye Sahi hai. Nivaran de me aapka sdev aabhari rahunga
dakshin mukhi dukaan kharab nahi hota hai atah chinta na kare
my vastu dosh nivarn yantra wanted
Hallo sir m nai dukan open kr raha hu jo paschim ebam dakshin mukji h or mukhya darbaja paschim ki or h ebam paschimi darbaje k samne bijli ka khambha laga h or m jaha baith raha hu baha se mera mukh dakshid ki or ho raha h upaye bataye.
सर नमस्कार। मेरा दुकान का मुंह पशिचम की तरफ है मेरे दुकान में कपड़ा बेचने का गद्दी पूरब पश्चिमी है और मैं दक्षिण की ओर मुंह करके गद्दी पर बैठता हु मेरा दुकान आगे से 8फिट चौरा आधा दुकान 8फिट लंबा और फिर3फिट चौरा और 7फिट लंबा है मेरा कैश काउंटर मेंन दरवाजा के पास है बिजली का बोर्ड उत्तर पश्चिमी कोना में है मेरे दुकान का दोष ठीक करने का उपाय बताए दुकान पर कस्टमर की कमी है
Hello sir mera naam anil Kumar hai meri date of birth 22oct.1986 shaaam K 7 vjy hai mery sir Ty karja bhut hai please upaay btaay sir
Namskar ji me ghar se hI business krti hu konsi disha me apna saman rakhna chahiye mere ghar ka main gate uttar ki aur he pravesh dakshin me hota he plz sujav dijiyega.
Sir Mera shop east facing lekin gaumukhi hai to may kya Vastu upay karu
सर नमस्कार मे एक मार्केट का निर्माण कराना चाहता हूँ जिसमें दूकानों का मुख दक्षिण दिशा की और होगा इसके लिए उपाय बताये मेरे को कैसा निर्माण कराना होगा
मेंने एक दुकान देखी है जो पूर्व मुखी है जिसकी सटर 11 फ़ीट ईशान कोण से दीवार 5 फ़ीट दूसरे कोने से 11 फ़ीट पीछे 13 फ़ीट की दीवार है कुल मिलाकर यह दुकान गौमुखी है क्या मुझे यह दुकान लेना चाहिए
gomukhi sthan rahne ke liye achcha hota hai dukaan ke liye nahi
Hello sir, meri dukan dakshin mukh ki taraf hai, isaankon tatha poorva ki taraf pooja sthal hai, usi k thik samne vayavyakon tatha paschim disha m meri baithane ki gaddi hai aur usi k Bagal mai paschim deewar se chipakar aur dakshin disha mai meri dukan la galla hai jiska mukh Uttar disha ki aur muh kulta hai. Kya yah thik hai…..Kya m apni baithne ki gaddi ko pooja sthal jo ki isankon tatha poorva n hai usi k thik niche shift karoon … Sir reply jaroor kijiye
Thank you…
Sir meri dukan south facing or t point per hai aise mei dosh door kaise honge upay batay
Mere dukan ke samne darwaja ke bicho bich me bijli ka khamba hai dukan sauth disa ki or hai iska nivaran bataye.
पंडित जी मेरी जमीन L टाइप की है और उत्तर मुखी है, जमीन पूर्व की ओर से L टाइप है. क्या उसमें दूकान चल सकती है?? आगे 18 फीट है, 30 फीट के बाद 30 फीट की है… क्या दूकान खोलना सही होगा???
सर नमस्कार मै एक नया दुकान कर रहा हूँ जिसकी मुख्य द्वार दकछिंन की दिसा में हय और दुकान के बगल बाई साइड सामने से सीढ़ी जा रहा हैं सीढ़ी का द्वार ईट से पैक कर दिया गया है और सीढ़ी जो है दुकान के अन्दर से है आनी की सामने से 3फुट कम हो गया है दुकान का साइज 20 फिट लम्बा 10फिट चौड़ा है क्रप्या सही गलत बताए
Hello Sir
My Shop is in Ishan Corner and electric meter is also placed at Ishan corner of the shop.
But I am not able to shift the electric meter.
Kya Upaye Karna chahiye.
Please Reply
Thanks
Regards
Mera shop dehishar East me he sv rad jishka muh utear purw he jish par dhanraj nhai he me kya kalu please contact me 7977085073
हमारी दुकान साउथ फेस की है कृपा कर हमारे बैठने का उचित स्थान बताये,किसी ने हमको साउथ की तरफ पीठ करके बैठने की राय दी है क्या उचित है कृपा मार्ग दर्शन कर ।
संदीप चतुर्वेदी
9839661199
Mera dukan ka mukh dakchin taraf hai aur uttar ki taraf bhi mukh hai. To dono mukh ka shutter khole ki khali dakchin taraf ka mukh khole.
सर मेरी दुकान गोमुखी है काम बी सही से नहीं चल रहा है
हानि बहुत हो रही है
मेरी दुकान का मुंह पश्चिम दिशा की तरफ है
प्लीज कोई समाधान बताए
में आपसे बात करना चाहता हु क्या आप अपना no देगे
मेरा no है 9842226651
में आपसे बात करना चाहता हु क्या आप अपना no देगे
मेरा no है 9842226651
Hello sir meri shop goamukhi h mei kya upaye karu jayada nhi chal rahi h plz give me suggestions
मै केट आर ओ का दुकान खोला हू दुकान पूर्व से पश्चिम 10’2″ है उत्तर से दक्षिण 8’11” है मैं उत्तर की तरफ मुंह करने बैठता हू दुकान में कोई तरक्की नहीं है क्या करें प्रिस झा भागलपुर बिहार 9955570191
Sir meri दुकान पूर्व मुखी हैं लेकिन रोड से 2 फिट नीचे हे मुझे क्या करना चाहिए
Naam vinay Verma Meri dukaan ka mukhya dwar dakshin disha ki hai mujhe a kis taraf baithana chahie vastu shastra ke anusar Meri tijori kis disha mein main aur Meri Khushi ji kis disha mein honi chahie uttar den
North or East face
मेरी दुकान T POINT है मेरी दुकान पूरव मुखी है और मेरी दुकान के सामने लम्बी गली है क्या ये वास्तु के अनुसार सही है
मेरी दुकान पूरव मुखी है और मेरी दुकान के सामने लम्बी गली है क्या ये वास्तु के अनुसार सही है
मेरी दुकान T POINT है मेरी दुकान पूरव मुखी है और मेरी दुकान के सामने लम्बी गली है क्या ये वास्तु के अनुसार सही है
Hello sir hamari rental dresses & readymade
garments ki shop h.maal achha h .customer bhi aate h .magar ikka dukka.sell na ke barabar h. Customers according hi sman h.fir bhi sell kam h.mushkil se kharcha nikal pata h. Please sir upay btaye.
श्रीमान नमस्कार
श्रीमान किराना दुकान का फनीचर बनवाना है
दुकान का शटर पछिम में शटर लगा हुवा है
दुकान उत्तर दछिन 12.10″ है पूर्व पछिम 19 फिट है
कृपया वास्तु अनुसार फनीचर केश काउंटर फ्रिज रखने की जगह बताइये
सिलाई काम व कपड़ा रखता हूं मेरे ग्राहक बिल्कुल कम आता है मेरी दुकान दक्षिण मुखी है मेरा मुंह पश्चिम दिशा में है काउंटर पश्चिम दिशा में है
Sir mera vapar manswaer tailoring shop he meri shop uttar ki entry he sab vastu ke his ab se he phir bhi samsiya bahdti hi ja rahi he din ba din vaypar tot gaya he muje khuch samaj nahi aa raha he
Pls koi rasta bataye
Helo.sir.Nameste.mere.dukan.ka.ander.nairut.)paschim.dakhin)kane.sabse.(dawn).Nicha.he.iska.das.ka.nibaran.kaya.he
is sthan ka nicha hona achcha nahi hai ise uchcha karne ka pryaas karen tatha yahan koi bhari vastu rakhen .
मेरे ऑफिस का मुंह पूर्व में है मैं उत्तर की तरफ मुंह काले बैठता हू। मालिक और ग्राहक के बीच में छत पर गार्डर लगा हुआ है। मेरा काम हर दिन कम हो रहा है। ग्राहक रुकता नही है। क्या काउंटर की डिश बदलनी चाहिए। सतीश जैन mob 8168252761। Other E mail spnvnr@ gmail. Com
malik aur grahak madhy gardar aana shubh nahi hai atah sthan privartan karen
Dukan ke liya sub se achha disha konsa hona chaiay
Dukan ke liya sub se achha disha
konsa hona chaiay