राहु गोचर 2022 का मिथुन राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Gemini

राहु का राशि परिवर्तन 2025 | Rahu Transit Effects 2025

राहु का राशि परिवर्तन 2025 | Rahu Transit Effects 2025. वैदिक ज्योतिष में राहु-केतु छाया ग्रह के रूप स्थित है। यह एक क्रूर ग्रह है। राहु व्यक्ति के स्वाभाविक सोच में परिवर्तन कर देता है। यह व्यक्ति के मन तथा बुद्धि को भ्रमित करने वाला ग्रह है। राहु के प्रभाव से मनुष्य के जीवन में रहस्यमयी और अप्रत्याशित परिवर्तन होते हैं। यह ग्रह जीवन यात्रा में अकस्मात ऐसा परिवर्तन लाता है कि व्यक्ति कभी सोचा भी नहीं होगा। राहु व्यक्ति के जीवन में सुखद और दुखद दोनों घटना को अंजाम देने में सक्षम होता है। किन्तु यह सब जातक की जन्मकुंडली में राहु किस स्थान पर बैठा है तथा किस स्थिति में है उस पर निर्भर करता है।

ज्योतिष में राहु धोखा, दिवास्वप्न, बड़ी बड़ी योजना, नया कार्य, समाज में नया विचार की स्थापना या थोपने जैसी घटना को अंजाम देने वाला, आविष्कार, आत्महत्या, बिमारी इत्यादि का कारक ग्रह है। यह जातक को अशुभ और शुभ दोनों फल प्रदान करने में सक्षम है।

गोचर का फल जातक को लग्न तथा चंद्र राशि दोनों से देखनी चाहिए। जैसा कि आप सब जानते हैं कि चन्द्रमा जन्मकुंडली मे जिस राशि में स्थित होता है वही उस व्यक्ति का राशि होता है। जैसे यदि आपकी कुंडली मे चन्द्रमा वृष राशि में है तो आप की राशि वृष होगी ऐसा जानना चाहिए। वृष राशि वालो के लिए राहु का गोचर प्रथम भाव में होगा।

वर्तमान समय में राहु दिसंबर 2026 तक कुम्भ राशि में ही गोचर करेगा। (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) । आइये जानते है कि राहु का मीन से राशि कुम्भ में परिवर्तन से जातक के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा – धन, भाई-बंधू, माता-पिता, व्यवसाय,शिक्षा, परिवार, वैवाहिक जीवन इत्यादि क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा।

आइये हम यह जानने का प्रयास करते हैं कि वर्ष 2025 में राहु के गोचर से आपकी तथा विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

राहु का राशि परिवर्तन 2025 | Rahu Transit Effects 2025
राहु का राशि परिवर्तन 2025 | Rahu Transit Effects 2025

मेष राशि फल

राहु गोचर में आपके ग्यारहवें अथवा लाभ भाव में संचार किया है । लाभ भाव में होने से आमदनी की सम्भावना बढ़ जायेगी। यह भाव आर्थिक वृद्धि और सफलताओं का है अतः इस वर्ष आपको सफलता मिलेगी, जो जीवन भर के लिए अविस्मरणीय होगा । पूरा पढ़े ………………।

वृष राशि फल

गोचर में राहु आपके दशम भाव में स्थित होगा। चूंकि यह भाव आपके कर्म और प्रोफेशन का भाव है अतः राहु के गोचर से आपको अपने कैरियर के प्रति सावधान होने की जरुरत है। पूरा पढ़े ………………।

मिथुन राशि फल

राहु आपके नवम भाव अर्थात भाग्यस्थान में गोचर करेगा । आप अपने भाग्यवृद्धि के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इसके लिए अनेक योजनाओ पर विचार करेंगे।  इसके लिए अनेक योजनाओ पर विचार करेंगे तथा क्रियान्वयन भी करेंगे पूरा पढ़े ………………।

कर्क राशि फल

राहु गोचर में आपके अष्टम भाव में भ्रमण किया है । यह भाव अवरोध तथा गहरी चिंतन का भाव है साथ ही जातक का मृत्यु स्थान भी है। इस समय आपके कार्यो में व्यवधान उत्पन्न होगा। सोचा हुआ काम या तो नहीं होगा या हुआ तो परेशानी के साथ। पूरा पढ़े ………………।

सिंह राशि फल

राहु का गोचर 2025 में आपके सप्तम भाव में हो रहा है यह भाव दाम्पत्य जीवन का भाव है अतः राहु के गोचर के दौरानआपके दाम्पत्य जीवन में खटास आएगा। एक दूसरे के विचारो में भ्रान्ति के कारण मनमुटाव होगा।अतः प्रेम और विशवास बनाये रखने का पूरा प्रयास करें। पूरा पढ़े ………………।

कन्या राशि फल

राहु का गोचर 2025 में आपके षष्ठ भाव में हो रहा है । इसके परिणामस्वरूप यदि कोई केश -मुकदमा चल रहा है तो परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है परन्तु इसके लिए आपको गलत रास्ता भी अपनाना पर सकता है। स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। पूरा पढ़े ………………।

तुला राशि फल

राहु आपकी राशि से पांचवें भाव में गोचर किया है । यह गोचर आपके लिए शुभ होगा। इस गोचर के कारण आप कुछ नया कार्य करने के मूड में होंगे तथा करेंगे भी। संतान पक्ष से कुछ परेशानी हो सकती है। आय में बढ़ोतरी होगी। पूरा पढ़े ………………।

वृश्चिक राशि फल

राहु आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संचार किया है । इस गोचर के परिणामस्वरूप आपके अंदर नए काल्पनिक योजना का दौर शुरू होगा। आप नई योजनाओं को कार्यरूप देने का प्रयास करेंगे। आपमें नए और सृजनात्मक विचार उत्पन्न होंगे। पूरा पढ़े ………………।

धनु राशि फल

जो व्यक्ति धनु  राशि के है उनके लिए राहु  गोचर में तीसरे भाव में होगा तीसरा भाव भाई-बंधू पराक्रम, स्थान- परिवर्तन, लघु यात्रा इत्यादि का भाव है अतः राहु के गोचर से जातक के जातक के पराक्रम में वृद्धि होगी। पूरा पढ़े ………………।

मकर राशि फल

जो जातक मकर राशि के है उनके लिए राहु ग्रह का संचार दूसरे भाव में किया है इस कारण से आपको आर्थिक मामलों में कुछ न कुछ बढ़ोतरी होगी। दाम्पत्य जीवन में तनाव बना रह सकता है इसका मूल कारण भी आपको समझ में नहीं आएगा। पूरा पढ़े ………………।

कुम्भ राशि फल

राहु का प्रवेश आपकी राशि में किया है जिसके कारण व्यक्तिगत जीवन में कठिन परिस्थितियों आएँगी तथा उसका भलीभांति आपको सामना करना पड़ेगा। इस समय आपके स्वभाव और व्यवहार में परिवर्तन आएगा आपमें गुस्सा तथा चिड़चिड़ापन बढ़ेगा। पूरा पढ़े ……………...

मीन राशि फल

राहु का गोचर 2025 में आपके  बारहवे अर्थात व्यय भाव में हो रहा है । राहु के गोचर से आपका अनियोजित खर्च बढ़ जाएगा। स्वास्थ्य को लेकर भी कोई परेशानी हो सकती है सीने में दर्द, TB ( यक्ष्मा ) पेट से सम्बन्धित बिमारी हो सकती है पूरा पढ़े ………………।

1 Comment

Leave A Comment