Rahu Transit 2025 in Aquarius Sign it's Effects on All Zodiac

राहु गोचर 2025 का वृष राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Taurus

राहु गोचर 2025 का वृष राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Taurus राहु गोचर 2025 का वृष राशि पर प्रभाव | Rahu Transit effects on Taurus . वैदिक ज्योतिष ( Astrology)  में राहु-केतु क्रूर तथा छाया ग्रह ( Shadow Planets)  के रूप में स्थित है। राहु व्यक्ति के मन तथा बुद्धि को भ्रमित कर देता है। इसके के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में रहस्यमयी और अप्रत्याशित परिवर्तन होता है।

राहु जातक के जीवन में शुभाशुभ दोनों घटना को अंजाम देने में समर्थ होता है। किन्तु यह सब जातक की जन्मकुंडली में राहु की उच्च, नीच, केंद्र, त्रिकोण इत्यादि की स्थिति पर निर्भर करता है। राहु ग्रह नया कार्य, दिवास्वप्न, धोखा, बड़ी बड़ी योजना, समाज में नया विचार की स्थापना करने या थोपने जैसी घटना को अंजाम देने में समर्थ है।

राहु 30 मई 2025 से लेकर 25 नवम्बर 2026 तक कुम्भ राशि में भ्रमण करते रहेगा। राहु ग्रह की चाल वक्री होती है (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) इसी कारण राहु मीन से कुंभ में प्रवेश करेगा ।

आइये जानते है कि राहु का परिवर्तन से वृष राशि वाले जातक के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा – धन, भाई-बंधू, माता-पिता, व्यवसाय,शिक्षा, परिवार, वैवाहिक जीवन इत्यादि क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा।

राहु गोचर 2025 का वृष राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Taurus

राहु गोचर 2025 का वृष राशि पर प्रभाव

सामान्य फल

इस साल काम में व्यस्तता के कारण पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है। इसलिए  कामकाज और पारिवारिक जीवन में अवश्य ही संतुलन बनाए रखने प्रयास करें । अपने परिवार की जिम्मेदारीको महसूस करते हुए कोई फैसला लेना ही उचित रहेगा। संतान पक्ष को लेकर किंचित चिंता बनीं रहेगी। माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। भाई-बहन के रिश्ते में मनमुटाव हो सकता है।

व्यवसाय

गोचर में राहु आपके दशम भाव में स्थित होगा। चूंकि यह भाव आपके कर्म और प्रोफेशन का भाव है अतः राहु के गोचर से आपको अपने कैरियर के प्रति सावधान होने की जरुरत है। अपने कार्य के प्रति कोताही न बरतें बल्कि पूर्ण समर्पण का भाव रखे अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना होगा। मेरे अनुसार यदि आप उन्नति की उच्च शिखर पर पहुँचना चाहते हैं तो भविष्य की योजना न बनाकर आपको वर्तमान की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना  चाहिए।

राहु के इस स्थान पर गोचर होने से कार्य के प्रति स्थिरता का अभाव रहेगा जो आपके उन्नति में बाधक होगा। इस समय आप अनेक प्रकार के कार्य करने के लिए तैयार रहेंगे परन्तु कोई भी कार्य पूर्ण होने में सन्देह रहेगा।

मकान एवं वाहन योग

जब तक राहु इस भाव मे है इस दौरान प्रोपर्टी खरीदने या मकान के रिनोवेशन के लिए आप को ऋण लेना पर सकता है। इस समय आप कोई न कोई प्रोपर्टी खरीदने के लिए इधर उधर भटकते रहेंगे अंततः आपको सफलता मिलेगी ही। आप अपनी पुरानी गाड़ी को बेचकर कोई नया वाहन खरीद सकते हैं।  यदि आपकी जन्मकुंडली में राहु ग्रह का सम्बंध किसी भी तरह से मंगल से हो रहा है तो आप किसी गलत तरीके से भी पैसा कमाने की कोशिश करेंगे।

1 Comment

  1. Sir mera naam – virender singh.
    D/ob=12/09/79
    Time 12:01pm
    Palace=jhajjar(haryana)
    Dir time bhaut bura chal reha hai pleace help. Me.

Leave A Comment