Ashtakvarga Mercury | बुध ग्रह के अष्टकवर्ग का फल

आइए जानते हैं कि बुध अपने अधिकतम 8 बिंदु तथा न्यूनतम 0 बिंदु प्रदत्त राशि में गोचर करने पर किस प्रकार का फल देगा।

8 बिंदु के फल | 8 Bindu Effects
यदि बुध अपने अष्टकवर्ग में किसी भी राशि में 8 बिंदु दिया है तो वह सबसे शुभ माना गया है। बुध अपने गोचर के दौरान जातक को राजकीय सम्मान दिलाएगा यदि व्यक्ति नौकरी कर रहा है तो प्रमोशन मिलेगा तथा उच्चाधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा। व्यक्ति को अपने कार्य से प्रसिद्धि मिलेगी। व्यापार में सफलता और लाभ के साथ व्यक्ति अपने काम से जाना जाएगा ।

7 बिंदु के फल | 7 Bindu Effects
बुध अपने अष्टकवर्ग में जिस राशि में 7 बिंदु दिया है और बुध उस राशि से विचरण कर रहा है तो जातक मन से प्रसन्न रहेगा और उसके सभी कार्य शीघ्र तथा बिना किसी परेशानी के हो जाएगा। यदि बुध धन भाव का स्वामी है तो व्यापार से धन की प्राप्ति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी। कोई नया काम शुरू हो सकता है।

6 बिंदु के फल |6 Bindu Effects
बुध अपने अष्टकवर्ग में जिस राशि में 6 बिंदु दिया है और बुध उस राशि से गोचर कर रहा है तो उस समय आप के अंदर गूढ़ रहस्यों के प्रति जागरूकता तथा उसे समझने की शक्ति बढ़ेगी। आपके अन्दर ज्ञान का संचार बढ़ेगा । इस समय आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा समय रहेगा।

5 बिंदु के फल |5 Bindu Effects
जिस भाव बुध 5 बिंदु दिया है और उसी भाव वा राशि से गोचर कर रहा है तो जातक को नए लोगों के साथ मुलाकात होगी। आपके कुछ नया करने के लिए योजना बनाएंगे। शेयर के काम में सफलता मिलेगी। विद्वान् तथा प्रतिष्ठित लोगों से मुलाक़ात होगी। व्यापार में वृद्धि होगी।

4 बिंदु के फल | 4 Bindu Effects
बुध अपने अष्टकवर्ग में जिस राशि में 4 बिंदु दिया है और बुध उस राशि से गोचर कर रहा है तो उस समय जातक के अंदर किसी भी कार्य के प्रति उत्साह में कमी आएगी। आपकी सोच सही दिशा में नहीं होगी। बौद्धिक दृष्टि से दुःखी महशुस करेंगे। जिस ग्रह ने बिंदु नहीं दिए हैं उससे सम्बन्धित कारक में कमी होगी। नीतिगत मूल्यों के प्रति निराशा का संचार होगा।

3 बिंदु के फल | 3 Bindu Effects
यदि बुध अष्टकवर्ग में किसी राशि में तीन बिंदु दिया है और बुध गोचर में है तो यह शुभ परिणाम नहीं मिलेगा। आप वैचारिक भिन्नता के कारण मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। व्यापारिक गतिविधियों तथा लाभ में कमी आएगी । रिश्तेदारों से मनमुटाव होगा। पति पत्नी में कलह और झगड़ा होगा।

2 बिंदु के फल | 2 Bindu Effects
यदि बुध अपने अष्टकवर्ग में 2 बिंदु प्रदान किया है और गोचर में उसी राशि से गुजर रहा है तो परिवार के सदस्यों के मध्य किंचित गलतफहमियों के कारण आपसी मनमुटाव का विकास होगा। पैतृक संपत्ति को लेकर झगड़ा हो सकता है। सर्दी, जुकाम, बुखार जोड़ो में दर्द की शिकायत होगी। बौद्धिक दोष चिंता का कारण होगा।

1 बिंदु के फल |1 Bindu Effects
यदि बुध किसी राशि में एक बिंदु दिया है तो ऐसा जातक बुध के गोचर के समय आधिभौतिक कष्ट भोगेगा। उसके अंदर नकारात्मक विचार का संचार होने लगेगा यदि इस पर काबू नहीं पाया गया तो जातक डिप्रेशन में जा सकता है। अचानक किसी घटना का शिकार हो सकता है। यदि कोई केश मुकदमा चल रहा है तो आप को जेल भी जाना पर सकता है। आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने लगेंगे।

0 बिंदु के फल | 0 Bindu Effects
यदि बुध किसी राशि में जीरो बिंदु दिया है और गोचर तथा दशा, अंतर्दशा भी अशुभ चल रही है तो उस समय जातक की मृत्यु तुल्य कष्ट प्राप्त करेगा। मानसिक आघात लग सकता है। नकारात्मक सोच के कारण आप बीमार भी हो सकते हैं। इस समय आपके अनुरूप कुछ भी नहीं होगा।

जिस समय बुध ग्रह उस राशि में गोचर करें जिसमें बुध अपने अष्टक वर्ग में 5 या उससे अधिक बिंदु प्रदान किया है तो वह समय निम्नलिखित कार्यों के लिए शुभ माना गया है उस समय यदि वैसा ही कार्य करें तो अवश्य ही सफलता मिलती है। अगले पृष्ठ पर पढ़े —

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required

X