चंद्रमा का बारह भाव में फल | Moon result in different house
चंद्रमा का कुंडली के बारह भाव में फल | Moon Result in different House चन्द्रमा / Moon का प्रभाव जन्मकुंडली के विभिन्न भाव में भिन्न भिन्न रूप में पड़ता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा का विशेष महत्त्व है। चंद्रमा मन का कारक है कहा भी गया है ——-
“चन्द्रमा मनसो जातः”
जिस प्रकार मन के बिना हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते उसी तरह से चन्द्रमा के बिना ज्योतिष शास्त्र अधूरा है। चंद्र राशि के आधार पर ज्योतिषी किसी भी जातक के भविष्य फल कहते है। ज्योतिष में जिस प्रकार सूर्य राजा है उसी प्रकार चंद्रमा रानी है। चंद्रमा वस्तुतः हमारे मन और भावना का प्रतीक है। चन्द्रमा का अपना घर कर्क राशि है तथा वृष राशि में चन्द्रमा उच्च का होता है।
चन्द्रमा का स्वभाव बहुत ही संवेदनशील है। इस ग्रह की प्रकृति ठंढी है। ज्योतिष में चन्द्रमा निम्न विषयो का कारक होता है मन,जल, गर्भाधान,शिशु अवस्था, व्यवहार, उत्तर पश्चिम दिशा, माता, दूध, और मानसिक शांति, विदेश यात्रा इत्यादि का कारक है।
आइये जानते है कि चंद्रमा जन्मकुंडली में स्थित बारह भावो में किस प्रकार का फल देता है। हालांकि यह फल सामान्य फल ही होगा क्योकि ग्रह का फल अन्य ग्रह के दृष्टि या साथ होने पर बदल जाता है जैसे यदि चंद्रमा किसी घर में अकेला बैठा है और किसी भी ग्रह की दृष्टि नहीं है तो जातक सौम्य प्रकृति का होगा परन्तु यदि चन्द्रमा मंगल के साथ बैठा है या दृष्टि सम्बन्ध है जातक झगड़ालू या क्रोधी स्वभाव का होगा।
चन्द्रमा का बारह भाव में फल | Moon Result in different House
चन्द्र फल प्रथम भाव में | Moon Result in First House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा प्रथम भाव में (Moon in first house) में है तो आप निश्चित ही भावुक और संवेदनशील, सुन्दर और चंचल होंगे। आप पराक्रमी और राज काज से जुड़कर कार्य करने वाले होंगे ……आगे पढ़े
चन्द्र का दूसरे भाव में फल | Moon Result in Second House
यदि आपकी जन्मकुंडली में चन्द्रमा दूसरे भाव में है तो आपको धन की कमी नही होगी तथा आपकी वाणी मधुर होगी। आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा। आपकी आँखे सूंदर और बड़ी बड़ी हो सकती है ……………….आगे पढ़े
चन्द्र का तीसरे भाव में फल | Moon Result in Third House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा तीसरे भाव में (Moon in Third House) है तो आप को अपने जीवन में अनेक छोटी छोटी यात्रा करने का अवसर मिलेगा। आप अपने पराक्रम के बल पर अपने भाग्य की बृद्धि करेंगे। भाग्यवादी न बनने में ही भलाई है अर्थात भाग्यवादी न बने …………..आगे पढ़े
चन्द्र का चतुर्थ भाव में फल | Moon Result in fourth House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा चतुर्थ भाव ( Moon in fourth house ) में है तो आप सुखी सम्पन्न जीवन व्यतीत करेंगे आपको पुत्र, स्त्री, धन और विद्वान होने का सुख मिलेगा। आपको समाज में मान-सम्मान मिलेगा। आप वाहन सुख से युक्त होंगे…………….. आगे पढ़े
चन्द्र का पंचम भाव में फल | Moon Result in Fifth House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा पाचवें भाव में है तो आप विशेष रूप से तेजस्वी और बल बुद्धि की चातुर्यता से युक्त होंगे। आपका सिद्धान्त होगा हम प्रेमी है और प्यार करेंगे। आप खुश मिजाज और साहसी होंगे। ………आगे पढ़े
चन्द्र का षष्ठ भाव में फल | Moon Result in Sixth House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा छठे भाव में है तो (Moon in Sixth House) आप हर बात के नकारात्मक पहलु पर अवश्य विचार करेंगे और यह सोच आपको मानसिक संताप देगा। आपके मुखपटल पर हमेशा चिन्ता की झलक स्पष्ट रूप से दखाई देगी हलाकि आप इसे छुपाने का प्रयास भी करते है ……………..आगे पढ़े
चन्द्र का सप्तम भाव में फल | Moon Result in Seventh House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा सातवें भाव में है तो (Moon in Seventh House) विदेश यात्रा का योग बनेगा क्योकि इस भाव में चन्द्रमा यात्रा का योग बनाता है। ऐसा जातक रतिक्रिया में कुशल होता है तथा परस्त्रीगमन में भी संकोच नहीं करता। आपकी जीवन साथी सुंदर होगी …….. …..आगे पढ़े
चन्द्र का अष्टम भाव में फल | Moon Result in Eighth House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा आठवें भाव में है तो चन्द्रफल शुभ नहीं माना गया है। यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा अष्टम भाव में है तो आपको अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए आपका क्रोध सनकी टाइप का होगा कभी कभी तो कण्ट्रोल से बाहर भी हो जाता है ……………….आगे पढ़े
चन्द्र का नवम भाव में फल | Moon Result in Ninth House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा नवम भाव में है तो (Moon in Ninth House) आप भाग्यशाली होंगे। समाज तथा परिवार में लोकप्रिय होंगे। आप भाग्यनिर्माता बने भाग्यशाली न बने तो ठीक रहेगा अर्थात भाग्य के नाम पर बैठे नहीं रहे ………………..आगे पढ़े
चन्द्र का दशम भाव में फल | Moon Result in Tenth House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा दशम भाव में है तो (Moon in Tenth House) आप बुद्धिमान और कार्यकुशल व्यक्ति होंगे। यात्रा से आपको लाभ मिलेगा। कार्य में बार बार बदलाव हो सकता है फिर भी निश्चय ही आप जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे …………………आगे पढ़े
चन्द्र का ग्यारहवें भाव में फल | Moon Result in Eleventh House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा ग्यारहवे भाव में है तो (Moon in Eleventh House) चन्द्रमा का फल अच्छा होता है। ऐसा जातक धन-धान्य से परिपूर्ण होता है। संतान सुख से युक्त होता है। आपको हमेशा लाभ की चिंता बनी रहेगी आप लाभ से प्रेरित होकर ही कोई काम करना चाहेंगे …….. आगे पढ़े
चन्द्र का बारहवें भाव में फल | Moon Result in Twelfth House
यदि आपकी कुंडली में चन्द्रमा बारहवे भाव में है तो (Moon in Twelfth House) आप अवश्य ही पूर्वजन्म में स्त्री होंगे। आप शारीरिक रूप से दुर्बल हो सकते है। कभी कभी आपको अपने फैसले से हानि होगी जिसके कारण आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं ………….. आगे पढ़े