Rahu Transit 2025 in Aquarius Sign it's Effects on All Zodiac

राहु गोचर 2025 का कन्या राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Virgo

राहु गोचर 2025 का कन्या राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Virgoराहु गोचर 2025 का कन्या राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Virgo. वर्तमान समय में राहु 30 मई 2025 से लेकर 25 नवम्बर 2026 तक कुम्भ राशि में भ्रमण करते रहेगा। राहु ग्रह की चाल वक्री होती है (जानें ! ग्रह क्यों होते हैं वक्री ?) इसी कारण राहु मीन से कुंभ में प्रवेश करेगा ।

आइये जानते है कि राहु का मीन से कुंभ राशि में परिवर्तन से कन्या राशि वाले जातक के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा – धन, भाई-बंधू, माता-पिता, व्यवसाय,शिक्षा, परिवार, वैवाहिक जीवन इत्यादि क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा।

राहु गोचर 2025 का कन्या राशि पर प्रभाव | Rahu Transit Effects on Virgo

राहु गोचर 2025 का कन्या राशि पर प्रभाव

इस समय राहु गोचर कुम्भ राशि में है और कन्या राशि वाले जातक के लिए षष्ठ भाव में भ्रमण कर रहा है। किसी भी जातक की जन्मकुंडली में षष्ठ स्थान रोग, दुःख, कर्ज, नौकर, पराधीनता, नौकरी,शत्रु, शस्त्र, सबंधो में मामा, मौसी इत्यादि का भाव है। राहु गोचर से अनियोजित व्यय कराने में समर्थ होगा अतः कोई भी कार्य योजना बनाकर ही करें। इस स्थान में राहु आपको आध्यात्मिक और तंत्र-मंत्र, जादूटोना जैसी विद्या के प्रति लगाव उत्पन्न करा सकता है।

सामान्य फल

कन्या राशि वाले जातक के लिए यह गोचर षष्ठ भाव में हो रहा है। किसी भी व्यक्ति की जन्मकुंडली में षष्ठ भाव रोग, दुःख, कर्ज, नौकर, पराधीनता, नौकरी,शत्रु, शस्त्र, सबंधो में मामा, मौसी इत्यादि का होता है।

यदि इस समय कोई केश मुकदमा चल रहा है तो सफलता के बहुत चांस है । विवाद और झगड़ों से मुक्ति मिल सकती है । राहु इस समय आपको साहस प्रदान करेगा। आप अपने दुश्मनों पर भारी पड़ेंगे। यदि कोई कर्ज चल रहा है तो संभव है कि आपको अपने कर्ज से मुक्ति मिल जाए।

व्यवसाय

यदि आपको व्यवसाय (Business) से संबंधित कोई परेशानी हो रही है, तो निश्चित ही आप इसका प्रभावकारी समाधान ढूंढने में सक्षम होंगे। यदि नौकरी कर रहे है और नौकरी चेंज करना चाह रहे है तो आपको इसमें सफलता मिल सकती है। अधिकारियो से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

जो छात्र कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी राहु का गोचर शुभ परिणाम प्रदान करने की स्थिति में होगा अतः आपको चाहिए की अपनी तैयारी तेज कर दें। जो छात्र विदेश की शिक्षा प्राप्त करना चाह रहा है है तो उसके लिए यह बहुत ही बढ़िया अवसर है। विदेश जाने के लिए आप अपना प्रयास तेज कर दीजिये सफलता जरूर मिलेगी।

स्वास्थ्य

आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है अतः स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। योग और प्रणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर ले तो अच्छा रहेगा। दिल की बिमारी से सावधान रहे ।

Leave A Comment