Tilak | राशि तथा दिन के अनुसार तिलक से करें भाग्यवृद्धि
Tilak | राशि तथा दिन के अनुसार तिलक से करें भाग्यवृद्धि | आध्यात्मिक दृष्टि से तिलक का महत्त्व आप से छुपा नहीं है ऐसे बहुत कम लोग है जिन्होंने कभी भी तिलक वा टीका का प्रयोग नहीं किया है। तिलक ( Tilak) के प्रति आस्था रखने वाले व्यक्ति प्रतिदिन तिलक लगाते है वही जो व्यक्ति प्रतिदिन तिलक का प्रयोग नही करते है वे अपने घर में विशेष पूजा कर्म में तिलक का प्रयोग करते है। यही नहीं जब आप मंदिर में जाते है तो मंदिर के पुजारी द्वारा तिलक लगाया जाता है उस समय आप महशुश करेंगे की मेरे अंदर कोई अदृश्य ऊर्जा का संचार हो रहा है यह स्थिति कुछ और नहीं बल्कि मंदिर तथा मंदिर के पुजारी में संचित ऊर्जा का ट्रांसफॉर्मेशन होता है ऐसा जानना चाहिए। अतः स्पष्ट है की हिन्दू परिवार किसी न किसी रूप में तिलक का प्रयोग अवश्य करते है। तिलक के प्रयोग करने से अनेक लाभ होता है जिसका विस्तृत उल्लेख “ तिलक का महत्त्व तथा लाभ” में किया गया है।
आज हम राशि तथा दिन के आधार पर हमें किस प्रकार के तिलक का प्रयोग करना चाहिए उसकी चर्चा करने जा रहे है। जब आप किसी कार्य के लिए जाते है तो शुभ परिणाम के लिए राशि, ग्रह, दिन तथा होरा के अनुकूल रंग का तिलक करते है तो निश्चित ही सकारात्मक परिणाम मिलेगा।
Tilak According to Sign | राशि के अनुसार कैसे करे तिलक का प्रयोग
मेष | Aries
इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है अतः व्यक्ति को लाल कुमकुम अथवा लाल चन्दन का तिलक लगाएं या तिलक लगाकर कोई काम करने के लिए जाना चाहिए। इससे आपको कार्यो में सफलता मिलेगी।
वृष | Taurus
वृष राशि का स्वामी शुक्र हैं इसलिए किसी भी कार्य में सफलता के लिए दही अथवा सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाकर जाए शुभ परिणाम मिलेगा
मिथुन | Gemini
इस राशि का स्वामी ग्रह बुध है अतः ऐसे जातक को अष्टगंध का तिलक लगाना चाहिए।
कर्क | Cancer
कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमाँ है और चन्द्रमा को खुश करने के लिए सफेद चंदन का तिलक लगाएं । इससे काम में आनेवाली रुकावट शीघ्र ही दूर होगी ।
सिंह | Leo
इस राशि के स्वामी सूर्य को बली करने के लिए लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए।
कन्या | Virgo
कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है इस ग्रह को बली करने के लिए अष्टगंध का तिलक लगाएं।इससे आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।
तुला | Leo
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है अतः आपको दही अथवा सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाना चाहिए।
वृश्चिक | Scorpio
इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है अतः व्यक्ति को सिंदुर का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको काम में सफलता मिलेगी।
धनु | Sagittarius
इस राशि का स्वामी गुरू हैं अतः आप हल्दी अथवा पीला चन्दन का प्रयोग करना चाहिए।
मकर | Capricorn
मकर राशि के स्वामी शनि को प्रसन्न करने के लिए काजल तथा भस्म का तिलक लगाना चाहिए।
कुंभ | Aquarius
कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि है इसलिए काजल या भस्म का तिलक लगाना चाहिए।
मीन | Pisces
मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु है अतः आपको प्रतिदिन पीला चन्दन अथवा केसर का तिलक लगाकर शुभ काम करना चाहिए ।
दिन अथवा वार के अनुसार करे तिलक का प्रयोग | Tilak According to Days
रविवार | Sunday
रविवार का दिन भगवान् सूर्य का दिन होता है। इस दिन का स्वामी ग्रह साक्षात् सूर्यदेव है। इस दिन लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए। भगवान् सूर्यदेव की कृपा से मान-सम्मान तथा जीवन में सर्वतोमुखी विकास होता है
सोमवार | Monday
इस दिन सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाना चाहिए । सोमवार का दिन भगवान महादेव का दिन होता है इसलिए हम महादेव को खुश करबे के लिए सोमवारी व्रत भी करते है । इस वार का स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं। चन्द्रमा को भगवान् शिव ने अपने माथे पर धारण कर रखा है । यही नहीं चंद्रमा मन तथा माता का भी कारक ग्रह है अतः मन को शांति व शितलता तथा माता का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए सफ़ेद चन्दन वा भस्म का तिलक लगाना चाहिए।
मंगलवार | Tuesday
इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए । प्रश्न है ऐसा क्यों इसलिये की मंगलवार को हनुमानजी का दिन माना गया है तथा इस दिन का स्वामी ग्रह मंगल है और मंगल ग्रह लाल रंग का प्रतिनिधित्व करता है। इस कारण इस दिन लाल चंदन अथवा चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए । ऐसा करने से व्यक्ति में ऊर्जा और कार्यक्षमता का विकास होता है। कार्य के प्रति निराशा समाप्त हो जाती है जिससे आपके रुके हुए भी कार्य शीघ्र ही पूरे हो जाते है ।
बुधवार | Wednesday
इस दिन अष्टगंध अथवा सूखा सिंदूर लगाना चाहिए । यह दिन गणेश जी का होता है । दुर्गा माता को भी यह दिन प्रिय है ।किसी कार्य करने से पहले इस दिन दुर्गा माँ वा गणेश जी का स्मरण करके घर से निकलना चाहिए आपके बिगड़े काम भी बन जाएंगे ।
गुरुवार | Thursday
गुरुवार के दिन पीला रंग का विशेष महत्त्व है इसलिए इस दिन हल्दी तथा केसर मिश्रित चन्दन का तिलक लगाना चाहिए। जैसा की आप सब जानते है गुरुवार को बृहस्पतिवार के नाम से भी जाना जाता है। “बृहस्पति ऋषि” देवताओं के भी गुरु हैं। इसलिए यह दिन और महत्त्व वाला हो जाता है। इस दिन का स्वामी ग्रह है बृहस्पति ग्रह ( Jupiter Planet ) । गोरोचन का तिलक भी लगा सकते हैं। वृहस्पति ज्ञान, प्रकाश, राजसत्ता तथा शांति के गुरु है अतः कथित तिलक का प्रयोग करने से जातक को ज्ञान प्रकाश के साथ साथ राजसत्ता का सुख तथा मान सम्मान की प्राप्ति होती है।
शुक्रवार | Friday
इस दिन हमें दही, सफेद तथा लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से धन-धान्य की वृद्धि होती है। इस दिन सिंदूर का भी तिलक लगा सकते हैं। इस दिन का स्वामी ग्रह शुक्र है शास्त्रानुसार “शुक्राचार्य ” दानवो के गुरु थे।
शनिवार | Saturday
शनिवार के दिन भस्म या लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए। शनिवार का दिन शनिदेव तथा भैरव का होता है। भैरव तथा शनि को प्रसन्न करने के लिए हमें उपर्युक्त तिलक का प्रयोग करना चाहिए।