मीन राशिफल 2024 | Pisces Rashifal : भाग्य वृद्धि का वर्ष होगा

मीन राशिफल 2024 | Pisces Rashifal : भाग्य वृद्धि का वर्ष

मीन राशिफल 2024 | Pisces Rashifal 2024: भाग्य वृद्धि का वर्ष होगा .मीन राशि के जातको के लिए यह वर्ष मनोकामना पूर्ण करने वाला होगा लग्न तथा कर्म भाव का स्वामी गुरु हैं जो इस समय आपकी राशि से धन तथा परिश्रम स्थान में गोचर कर रहा है। यदि व्यवसाय कर रहे हैं तो साझेदारी में काम कर सकेंगे। इस साल घर में कोई मांगलिक कार्य भी हो सकता है या उसमे सम्मलित हो सकते है। गुरु के वक्री होने से केश मुकदमा का भी योग बन सकता है।

इस वर्ष कार्यस्थल पर सतर्क रहें आपके साथ धोखा हो सकता है आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है। झूठे आरोपों में आपको फंसाया जा सकता है। नौकरी से परेशान हो सकते हैं या फिर अपनी जॉब चेंज करने की इच्छा रख सकते हैं । ये सारी स्थिति वक्री अवस्था में होने पर होगी।

राहू आपकी राशि में रहेगा अतः स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं. मई से भाई-बहन के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो राहु का गोचर अवश्य लाभ प्रदान करने वाला होगा। आप झूठ सच बोलकर अपना पहचान बनाए सकते हैं।

इस समय शनि व्यय भाव में गोचर कर रहे हैं। शनि के होने से कैरियर को लेकर भी आप चिंतित रह सकते हैं क्योंकि कर्म स्वामी गुरु पर शनि की दृष्टि है । आप पर काम का दबाव ज्यादा रहेगा जिसके कारण कार्य पेंडिंग रह सकता हैं। मां की हेल्थ को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। पैतृक धन-सम्पत्ति के सुख में कमी आ सकती है।

मीन राशिफल 2024| व्यवसाय | Business

कैरियर के मामले में यह वर्ष आपके लिये सफलता प्रदान करने वाला है। आपकी राशि से कर्म भाव का स्वामी गुरु हैं जो इस साल धन और परिश्रम स्थान में बैठे हैं अतः व्यस्वसाय के क्षेत्र में आप परिश्रम पर ज्यादा ध्यान दे न कि किस्मत पर। कार्यक्षेत्र में नई पहचान मिल सकती है। आपको मेहनताना का फल अवश्य ही मिलेगा। यदि आप कोई व्यापार में अपना भाग्य आजमा रहे हैं तो उसमे सफलता का योग बन रहा है। इस साल व्यापार में वृद्धि और विस्तार दोनों हो सकता है परन्तु यह तब जब आप अपनी साहस और आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आने दें।

आर्थिक जीवन | Economic Life

वर्ष 2024 में मीन जातक का आर्थिक पक्ष मजबूत होने की संभावना है परन्तु आपको अपने आर्थिक पक्ष को लेकर बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है क्योकि आप अचानक कोई बड़े फैसले लेने की स्थिति में होंगे जो आपको नुकसान पहुचा सकता है। आपकी आय परिश्रम के अनुरूप होगी किन्तु आय के साथ-साथ आपके ख़र्चों में भी वृद्धि होगी अतः अनियोजित खर्च के ऊपर लगाम लगाने की आवश्यकता होगी। धन हानि होने की संभावना है खासकर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में ज्यादा रहेगी। इस समय शेयर मार्केट, सट्टा बाजार इत्यादि में बड़े ही सावधानी रखने की जरूरत है।

यदि आप पार्टनरशिप में कोई काम कर रहें है तो पार्टनर के साथ धन या किसी योजना को लेकर मतभेद हो सकते हैं जो कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से अच्छा नहीं होगा। क़ानूनी विवादों से दूर रहने में ही बुद्धिमानी होगी अन्यथा इसमें आपका बहुत अधिक धन ख़र्च हो सकता है। इसके अतिरिक्त धन के मामले में ज़रुरत से ज़्यादा किसी पर भरोसा न जताएं। आपको अपनी आमदनी और ख़र्चों में सामंजस्य बनाकर रखे यदि कहीं ख़र्चों में कटौती करनी पड़े तो अवश्य ही करें।

मीन राशिफल 2024| नौकरी | Job

यदि आप नौकरी कर रहें है तो प्रमोशन मिल सकता है। प्रमोशन के कारण ट्रांसफर के लिए भी तैयार रहें। नौकरी वालो के लिए यह साल विशेष फायदा देने वाला है। अहंकार को अपने अंदर न पनपने दें ऐसा करने से समाज में आप का मान-सम्मान और यश की वृद्धि होगी। आप अपने कर्त्तव्य का पूरी निष्ठां के साथ पालन करें अवश्य ही बेहतर परिणाम मिलेगा। अनर्गल विवादों से दूर रहें और अपने अधिकारीयों के दिशा-निर्देशों का पालन पूर्ण विशवास तथा निष्ठां के साथ करें।

मीन राशिफल 2024| शिक्षा | Education

इस वर्ष विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। आपको अपने परिश्रम का लाभ मिलेगा। परीक्षा में आप अपनी क्षमता के अनुरूप प्रश्नों का जबाव पूर्ण विश्वास के साथ देंगे और इसका परिणाम आशा के अनुरूप मिलेगा। Foreign Education in Astrology आपका ध्यान किसी कारणवश भटक सकता है अतः कंसन्ट्रेशन की विशेष आवश्यकता है। जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें गत वर्ष से ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी अन्यथा आप सफलता में एक कदम पीछे छूट सकते हैं। 

दाम्पत्य जीवन | Marriage Life

दाम्पत्य जीवन में साल 2024 मिश्रित फल देगा। इस वर्ष वैवाहिक जीवन में रोमांस तो मिलेगा परन्तु दूसरे क्षण किसी छोटी बात को लेकर माहौल में परिवर्तन दिखाई देगा। एक दूसरे के अहंकार पैदा होगा। सेक्स को लेकर आपस में तनाव उत्पन्न होगा यदि यह स्थिति ज्यादा दिन तक बनी रही तो मानसिक संताप से गुजर सकते है परिणाम स्वरूप आपके कार्य भी बाधित हो सकती है। जानें ! कैसा होगा वैवाहिक जीवन

यदि जीवन साथी आपकी किसी बात से नाखुश हैं तो उसे समय रहते मनाने की कोशिश करें या बार-बार वैसी गलती न करें। जीवनसाथी के हिस्से का पर्याप्त समय दें तथा अपने काम और अपनी व्यक्तिगत जीवन के मध्य अवश्य ही सामंजस्य बनाएं रखें। जानें ! कब होगी आपकी शादी

मीन राशिफल 2024| प्रेम जीवन | Love Life

इस साल आप अपने प्रेम जीवन को लेकर परेशान दिख सकते हैं। प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। इस कारण रिलेशनशिप को लेकर आप सशंकित रहेंगे और रिश्ते में दरार आ सकती है। एक दूसरे के ऊपर पूर्ण विशवास बनाएं रखें। किसी बात को ज्यादा तूल न दें और न ही दबाव बनाएं।

आप जितना मर्यादित जीवन व्यतीत करेंगे उतना ही प्यार गहरा होगा अन्यथा तू-तू मैं-मैं के सिवा कुछ नही होगा। जिस जातक की आखें प्रेम ढूंढ़ रही है उसे ऑफिस अथवा कॉलेज में नई रिलेशनशिप मिलने का चांस है। प्यार में साथी एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास । क्या मेरी प्रेम विवाह ( Love Marriage ) होगी ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *