Ashtakvarga Mercury | बुध ग्रह के अष्टकवर्ग का फल

बुध गोचर में अपने शुभ बिंदु राशि में है तब निम्न शुभ कार्य करें।

  1. कोई नया व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए शुभ समय होगा।
  2. स्वयं या बच्चों के शिक्षा संस्थान में प्रवेश सफलता दिलाएगा।
  3. इस समय किसी को पत्र लिखकर अपना सुझाव सकते हैं।
  4. नया कस्टमर बनाने के लिए शुभ समय होगा।
  5. व्यावसायिक वाहन की खरीद-बिक्री कर सकते हैं ।

इसके विपरीत यदि किसी भी राशि में 3 बिंदु या उससे कम है और बुध उस राशि में गोचर कर रहा है तो उपर्युक्त शुभ कार्य करना हीं नहीं चाहिए ।

सूर्य चन्द्रादि ग्रहों के अष्टकवर्ग का फल

सूर्यचन्द्रमंगलबुधबृहस्पतिशुक्रशनि

Leave A Comment

X