Foreign Travel - विदेश यात्रा के लिए वायव्य दिशा में दोष खतरनाक

Foreign Travel – विदेश यात्रा के लिए वायव्य दिशा में दोष खतरनाक

वास्तुशास्त्र के अनुसार  Foreign Travel -विदेश यात्रा के लिए वायव्य दिशा में दोष खतरनाक होता है। वास्तुशास्त्र में वायव्य कोण का स्थान उत्तर-पश्चिम दिशा में होता है। इस दिशा में वास्तु दोष होने पर,  उसका दुष्परिणाम अवश्यम्भावी है यथा —

  • विदेश यात्रा में कठिनाई आना 
  • कन्या विवाह में देर होना या परेशानी आना 
  • नव दम्पति के बीच व्यर्थ के  विवाद से सम्बन्धो में खटाश आना  
  • घर के युवा सदस्यों का अकारण  तनावग्रस्त होना
  • आर्थिक समृद्धि में बाधा आना इत्यादि।

वास्तुशास्त्र में यह स्थान युवाओं तथा विशेष रूप से नव दंपत्ति के लिए निर्धारित किया गया है। अतः स्पष्ट है कि यदि गृह के वायव्य दिशा में यदि कोई भी दोष है तो निश्चित ही उपर्युक्त समस्या आएगी।

Foreign Travel - विदेश यात्रा के लिए वायव्य दिशा में दोष खतरनाक

वायव्य (उत्तर पश्चिम)दिशा तथा कन्या विवाह।

कन्या विवाह के दृष्टि से यह दिशा अत्यंत महत्वपूर्ण है किसी भी प्रकार से  वास्तु दोष इस दिशा में  हो तथा घर में लड़की की शादी करनी हो तो आपको अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ेगा यथा शादी की बात चलते चलते बिगड़ जाना, वर पक्ष का अकस्मात शादी से इंकार कर देना, घर  में अचानक आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक या शारीरिक परेशानी आने के कारण शादी में बिलम्ब होना इत्यादि। अतएव यदि आप  कन्या के विवाह को लेकर परेशानी अनुभव कर रहे है, तो वास्तु दोष दूर कराकर वायव्य दिशा में अपने बिटिया के लिए शयन कक्ष बनाये यथाशीघ्र विवाह में आनेवाली समस्याएं दूर हो जाएगी और बिटिया खुशी-खुशी अपने ससुराल चली जाएगी।

Foreign Travel (विदेश यात्रा) के लिए वायव्य दिशा महत्वपूर्ण है

यदि आप विदेश (Foreign) में जाकर वहॉ कार्य करना चाहते है, या स्थायी रूप से निवास बनाना चाहते है, तो आपको अवश्य ही इस दिशा की सहायता लेनी चाहिए। अब प्रश्न उत्पन्न होता है की विदेश यात्रा (Foreign Travel) का उद्देश्य क्या है और उद्देश्य पूर्ति में  समस्या किस प्रकार का आ रहा है यथा व्यवसाय के लेनदेन में परेशानी होना, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट में दिक्कत आना, वीसा मिलने में देर होना या समय पर न मिलना इत्यादि अनेकानेक समस्याएं आती है या आ सकती है तो उसका कारण अवश्य ही  इस दिशा में किसी न किसी प्रकार का वास्तु दोष होना है।

वायव्य दिशा में दोष होने से निम्नलिखित समस्याएं आ सकती है।

  1. यदि बच्चों का अध्ययन कक्ष इस दिशा में है और दोष है तो बच्चों में दिवास्वप्न बढ़ने लगेगा, पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आएगा, झूठ अधिक बोलने लगेगा, घर से बाहर रहना ज्यादा पसंद करने लगेगा इत्यादि।
  2. घर के युवा सदस्यों को परेशानी होती है।
  3. घर के सदस्य  वायु-विकार, पित्त-कफ से सम्बंधित बीमारिया के चपेट में आ सकते है।
  4. डिप्रेशन जैसे बीमारियो के होने की सम्भावनाये बढ़ जाती है।
  5. सांस से सम्बंधित बीमारी यथा अस्थमा आदि हो सकती है।
  6. घर के युवा सदस्यों पुरुष या महिला कोई भी हो को व्यर्थ में तनाव, आर्थिक हानि या तरक्की में रूकावट आती ही है।

वास्तु दोष दूर करने के लिए सरल  उपाय।

  1. उत्तर-पश्चिम दिशा को साफ-सुथरा रखे।
  2. धुल जमा नहीं होने दे।
  3. किसी भी प्रकार के भारी वस्तु का प्रयोग न करे।
  4. वास्तु दोष दूर करने के लिए किसी कुशल वास्तुविद के परामर्श से पिरामिड की स्थापना कराना चाहिए।
  5. वायव्य दिशा में गहरे रंग का प्रयोग न करे।
  6. इस दिशा में कोई कटाव नही होना चाहिए।

Foreign Travel - विदेश यात्रा के लिए वायव्य दिशा में दोष खतरनाक

——————————————————————————————————————————

13 Comments

  1. My DOB : 19.06.1977 t 13.45 PM at chennai. Whether will i go foreign trip please tell me?

    Thaking you

    Hari

  2. Hello Sir, This is Charmi
    I am so glad I found you and that you are helping people.
    I am very anxious since last 2-3 months, as I have applied abroad for studies and haven’t heard from them yet.
    My details are as follows,
    Birthdate: 14 June 1993,
    Time: 11 AM,
    Birthplace: Mumbai.

    Sun in Xth House (Gemini)
    Moon in VIIIth house (Aries)
    Mercury in XIth house (Cancer)
    Venus in IXth house (Taurus)
    Mars in XIIth house (Leo)
    Jupiter in I (Libra)
    Saturn in VI (Pisces)
    Uranus in V (Capricorn)
    Neptune in V (Capricorn)
    House VI in Aquarius
    House IV in Sagittarius

    When can I expect to fly broad?
    I appreciate your time and efforts.
    Thank you very much in advance

  3. my husband’s name is vivek. His dob is-03-12-1985, time-10.25am,
    We have USA visa stamped,can we fly in may 2016(this month) or it will be next month?

  4. hi,
    Please let me know if I have chance to travel abroad or settle in abroad.

    I have been to abroad in 2009 and returned in 2010. Do I get any chance in future.
    Below are my details
    DOB: 6th july 1985
    time : 5:15 AM
    place: kurnool, andhra pradesh, india

  5. I was applied for canada and result will coming in end of december . I want to know that it will positive.

  6. My date of birth is 27 januaray in 1991. Day sunday . Time 8 am.

  7. Hello Sir,
    My husband’s name is Siddharth Choudhury. DOB is 7th Dec 1987 (Monday) and time is 11:31 am. Birth place is Bhubaneswar, Orissa. He has applied for H1B visa from April 2014 and it got denied last month. Consultant said that they can appeal for it but now consultant people are not reponding to our calls. We have plan to travel US in futureas soon as possible so please suggest if we can ever travel US in future , Foreign land is there for us or not. My Name is Gayatri Mohanty. I am Siddharth’s wife. DOB is 7th May 1991(Tuesday) and time is 12:35pm. Birth place is Cuttack,Orissa. We are in great tension for US visa as we are trying from long time but its not clicking. Please help us know we we have yog to travel US. Is there any chance for us at all to travel US an should we continue trying for the visa. Please help us know .

  8. pl. let me know wether my son can go abroad.His D.o.B. 11/10/85 time 7.21 p.m.patiala (pb.)

  9. Hi Sir,

    Can you please tell me about my foreign travel?

    Date Of Birth: – 06-Aug-1987 (4:30 AM).
    Place Of Birth : Anantapur

    Regards,
    Lokesh

  10. Hello sir my DOB-13/9/1990,6:0am,
    POB-sompeta,Andrapradesh,India.
    Sir please tell me when will I go abroad? Is there any chance in my kundali?

  11. Pl guide me when my daughter will be able to go foreign for education. Her dob is 20 Apr 1999 time 4.10 pm at Gurgaon

  12. Can you please tell me about my foreign travel

    Date of birth: 2056/02/26
    Time:10:56 PM
    Location:Kathmandu,Nepal

    Thank you in advance!!!
    Chitra Prasad Niroula

Leave A Comment

X